सिद्धार्थ ग्लोबल स्कूल सीनियर सेकेण्डरी मे खेलो का आयोजन
सिद्धार्थ ग्लोबल स्कूल सीनियर सेकेण्डरी मे खेलो का आयोजन
एमडी ने किया स्पोर्ट मीट का शुभारंभ
*रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ*
मलिहाबाद,लखनऊ सिद्धार्थ ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को खेल प्रतियोगिताओ के साथ जोड़ने के उद्देश्य को लेकर एमडी की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो ने केस्ट्रेल हाउस,हॉक हाउस,फालकन हाउस,ईगल हाउस
के बच्चो ने खेलो में भाग लिया। इसका शुभारंभ एमडी प्रमोद सिंह,मैनेजर वंदना सिंह एसीपी अमोल मुर्कूट, इंस्पेक्टर सतीश चंद्र साहू,मैनेजर शीला सिंह सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल,संजय सिंह,मयंक मल्होत्रा ने किया।इस मौके पर प्रमोद सिंह ने बताया शिक्षा का छात्र जीवन में जितना महत्व है उतना ही खेलों का भी है। इसलिए सभी छात्रों को शिक्षा के साथ खेलों में हिस्सा लेना चाहिए।खेल जहां उन्हें सेहत प्रदान करते है वहीं उनके शरीरिक व मानसिक विकास में भी योगदान देते हैं। बच्चों को मोबाइल फोन का प्रयोग सिर्फ शिक्षा के लिए करना चाहिए और इसका अधिकतर प्रयोग बंद करके दिन में 10 से 15 मिनट कसरत करनी चाहिए। बच्चों में खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य को लेकर ही स्कूल में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया गया है। जिसमें बच्चों के बीच रिले रेसेस,वॉलीबाल,क्रिकेट,कराटे,रस्सा कस्सी एवं अन्य कई तरह के खेल मुकाबले करवाए जा रहे है।डायरेक्टर वंदना सिंह ने बताया कि स्कूल में आयोजित स्पोर्ट्स मीट में छात्रों के साथ स्कूल के अध्यापकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और इसे सफल बनाने में छात्रों अध्यापकों सहित पंकज सिंह ने अपनी अहम भूमिका अदा की है।स्पोर्ट्स मीट में विभिन्न खेलों में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले बच्चो को एसीपी अमोल मुर्कूट ,एमडी प्रमोद कुमार सिंह,डायरेक्टर वंदना सिंह,प्रधानाचार्य रुचि कोहली द्वारा सम्मानित किया गया।