देवरिया कोतवाली पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।।

देवरिया कोतवाली पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।।
उमेश निषाद देवरिया तहसील
कलयुगी बेटा ही निकला मां का हत्यारा नशे का था आदि ।
आजकल समाज में धीरे धीरे रिश्तों की डोर दिन पर दिन कमजोर होती जा रही है ।जो समाज के लिए किसी कंलक से कम नहीं है। हर मां बाप अपने औलाद से बुढ़ापा में आस लगाए रहता है कि मेरा बेटा हमारा सहारा बनेगा। लेकिन आजकल विश्वाश और भरोसे डोर बहुत कमजोर होती जा रही है ताजा मामला देवरिया जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत दिनांक 22.01.2025 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत देवरिया खास वार्ड नं0 22 स्थित एक घर में 45 वर्षीय महिला अंजना जायसवाल का शव बरामद होने के सम्बन्ध में मृतका की मॉ प्रभावती देवी पत्नी जगदीश जायसवाल निवासी देवरिया खास थाना कोतवाली जनपद देवरिया की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली में मु0अ0सं0-91/2025 धारा-103(1) बी0एन0एस0 का अभियोग अभियुक्त दीपक उर्फ हिमांशू जायसवाल पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र जायसवाल निवासी-देवरिया खास वार्ड नं0 22 थाना कोतवाली देवरिया के विरूद्ध पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है। विवेचना के क्रम में आज दिनांक 23.01.2025 को थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर माल गोदाम रेलवे स्टेशन के पास से अभियुक्त दीपक उर्फ हिमांशू जायसवाल पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र जायसवाल निवासी-देवरिया खास वार्ड नं0 22 थाना कोतवाली देवरिया को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त से पूछ ताछ के क्रम में बताया गया कि वह नशे का आदि है जिसके लिए अपनी मां से रूपये के लिए कहा सूनी के दौरान घर में पड़े लोहे के चापड और सिल के बट्टे से अपनी मां के सर पर वार कर दिया गया तथा वहां से भाग गया था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से हत्या की गई लोहे की चापड़ एक अदद सिल का बट्टा बरामद किया अभियुक्त देवरिया
दीपक उर्फ हिमांशू जायसवाल पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र जायसवाल निवासी-देवरिया खास वार्ड नं0 22 थाना कोतवाली देवरिया
गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल पुलिस
01.प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुुमार सिंह थाना कोतवाली देवरिया,
02.कां0 विकास थाना कोतवाली देवरिया,
03.कां0 दीपक थाना कोतवाली देवरिया,
04.कां0 उमाशंकर थाना कोतवाली देवरिया,
05.कां0 अविनाश थाना कोतवाली देवरिया आदि रहे।