क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया गूमा फातिमा जोत की टीम

क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया गूमा फातिमा जोत की टीम
राधेश्याम गुप्ता ब्यूरो चीफ
सादुल्लानगर बलरामपुर।गूमाफातमा जोत के कांटा मैदान में आयोजित हो रहे जीएफजे क्रिकेट ट्रॉफी के सेमी फाइनल मैच में गूमा फात्माजोत व अलाउद्दीनपुर के बीच खेला गया।गूमाफात्मा जोत पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवरों में चार विकेट खोकर 74 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अलाउद्दीनपुर की टीम ने निर्धारित 6 ओवरों में 34 रन पर ऑउट हो गई।
इस प्रकार गूमाफात्माजोत ने 40 रनों से जीत हासिल करके फाइनल में प्रवेश किया।मैन ऑफ द मैच में विपिन श्रीवास्तव ने 2 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट लिया।फाइनल मैच अगले मुकाबला गुमा फात्मा जोत और आजमगढ़ के बीच खेला गया जिसमें आजमगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 49 रन बनाए।गूमा फात्मा जोत 49 रनों का पीछा करते हुए 6.5 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
गुमा फात्मा जोत के तरफ से गुड्डू ने 21 रन व कासिम ने 18 रनों का योगदान दिया। इस तरह गूमाफात्मा जोत ने यह फाइनल मैच 10 विकेट से जीत लिया।मैन ऑफ मैच गुड्डू को दिया गया।
इस अवसर पर गुलाम हुसैन,फक्रूजमा,राजेंद्र मौर्या,अजमत अली,शहजाद रजा,सरफराज ,अफजाल खान,साहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।