Uncategorized

*चार्ज संभालते हैं तेज तर्रार डीएम विशाख जी का पहला मलिहाबाद में तहसील समाधान दिवस संपन्न

*चार्ज संभालते हैं तेज तर्रार डीएम विशाख जी का पहला मलिहाबाद में तहसील समाधान दिवस संपन्न*

*डीएम ने तहसील परिसर का किया निरीक्षण साफ सफाई पर जताई नाराजगी*

*डीएम साहब अधिकारियों के लापरवाही के चलते मैं जिंदा हूं मुझे मृत्यु दिखाकर मेरी जमीन का किया गया गलत वरासत साहब मुझे न्याय चाहिए*

*रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ*

लखनऊ मलिहाबाद: ग्राम पंचायत कसमंडी कला के हाफिस खेड़ा गांव में भू माफियाओं ने नाले की जमीन पर किया अवैध रूप से कब्जा करके सरकारी नाले को बंद कर रहा ग्राम प्रधान ने लिखित तहरीर देखकर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने के लिए तहसील समाधान दिवस पर दिया प्रार्थना पत्र अधिकारियों ने जांच करके कार्रवाई करने का दिया निर्देश
डीएम साहब अधिकारियों के लापरवाही के चलते मैं जिंदा हूं मुझे मृत्यु दिखाकर मेरी जमीन का किया गया गलत वरासत
डीएम साहब हमको न्याय चाहिए
ग्राम पंचायत खडौ़हा निवासी श्यामलाल ने प्रार्थना पत्र देकर या आरोप लगाया है कि प्रार्थी की भूमि खसरा संख्या 2147 रकबा 0.013 है व 2173 रकबा 0.380 हे तथा 2126 रकबा 0.367 हे व 2122 रकबा 0.023 हे कुल चार रकबा 0. 783 हे जिस जमीन का अकेला वारिश और जमीन पर काबिज है।उपरोक्त भूमि का आवंटन प्रार्थी के पिता जयराम के नाम 1976 में नियमानुसार आवंटन हुआ था।पिता की मृत्यु के बाद जमीन की वरासत प्रार्थी व उसकी माता सुखदेई के नाम हुई थी माता सुखदेई की मौत के बाद 2019 में प्रार्थी के नाम वरासत हुई थी।वर्तमान समय में प्रार्थी जमीन पर काबिज है और अनपढ़ का काश्तकार है। प्रार्थी ने अपनी केवाईसी करने के लिए अपने भूमि नंबर की खतौनी हासिल की तो पता चला प्रार्थी को मृत दिखाकर भूमि रामपति पत्नी श्यामलाल व देवी प्रसाद और राजबहादुर निवासी बाक मजरा खड़हुआ को कर दी है। जबकि प्रार्थी अन्य पिछड़ा वर्ग कहार जाति का है तथा जिनके नाम बरसात की गई वह अनुसूचित जाति पासी बिरादरी के हैं। मेरी जमीन की वरासत कानूनगो तथा लेखपाल ने बिना जांच पड़ताल किए कर दी है। जबकि मेरा भूमि में अंकित खातेदारों से कोई वास्ता नहीं है। पीड़ित ने डीएम से दोषियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।डीएम ने तत्काल बुजुर्ग की समस्या निरस्तारण के लिए नायब तहसीलदार को मामले की जाँच कर वरासत करने वाले अधिकारी की जानकारी स्वयं को देने सहित बुजुर्ग की समस्या निस्तारित करने कर आदेश दिये।यूसुफ ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया पिछले कुछ वर्षो से नगर पंचायत क्षेत्र की आधा दर्जन सड़के खस्ताहाल है बड़े बड़े गड्ढों में अक्सर राहगीर गिरकर घायल हो रहे है।डीएम ने नगर पंचायत और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को समस्या निदान के लिए निर्देशित किया।प्राथमिक विद्यालय केवलहार काफी जर्जर है वर्तमान समय में तीन कक्ष है लेकिन एक बरामदे में सभी कक्षाएं संचालित हो रही है।इस मौके पर डीएम ने तहसील परिसर का निरीक्षण कर साफ सफाई पर नाराजगी व्यक्त कर निर्देशित किया।

इसके बाद डीएम विशाख जी ने ऐतिहासिक काकोरी क्षेत्र के अंतर्गत काकोरी में बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया
तहसील दिवस में सीडीओ अजय जैन,एसडीएम गुंजिता अग्रवाल आईएएस,सीडीओ अजय जैन,एसीपी अमोल मुर्कूट,तहसीलदार विजय सिंह,बीडीओ रविंद्र मिश्र सहित सभी विभागो के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!