Uncategorized
*राजमाता नगर एवं कपोले, नालासोपारा पूर्व में आयोजित भव्य अभिनंदन समारोह में भाग लेने का गौरव प्राप्त हुआ*
*राजमाता नगर एवं कपोले, नालासोपारा पूर्व में आयोजित भव्य अभिनंदन समारोह में भाग लेने का गौरव प्राप्त हुआ:-राजन नाइक
*ब्यूरो चीफ नर्गिस ख़ान*
*9 TV NEWS HINDI*
मुंबई/राजन नाइक ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मेरी शानदार सफलता के लिए सम्मान मिलने पर मैं हृदय से आभारी हूं ।इस मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत की.. मैं विधायक हूं फिर भी आपने मुझे ये सम्मान दिया है. मैं सिर्फ विधायक नहीं बल्कि आपका जनसेवक हूं जनता की समस्या मेरी समस्या सदैव अपने कर्तव्य को पूरा करने का प्रयास करूंगा वसई विरार ज़िला अध्यक्ष श्री महेंद्र पाटिल श्री मनोज बारोट श्री अभय कंकड़ आदि मान्यवर उपस्थित रहे नालासोपारा बीजेपी सत्कार जनसेवक