*महाकुंभ 2025: स्नानार्थियों के लिए स्वास्थ्य विभाग की निशुल्क सेवाएं, कौशांबी में दो ट्रांजिट मेडिकल हॉस्पिटल तैयार*
*महाकुंभ 2025: स्नानार्थियों के लिए स्वास्थ्य विभाग की निशुल्क सेवाएं, कौशांबी में दो ट्रांजिट मेडिकल हॉस्पिटल तैयार*
*दिलीप कुमार पांडेय*
*9टीवी*
*कौशांबी*प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ आज से हो गया है प्रथम शाही स्नान 13, 14 और 15 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है इस पवित्र अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष इंतजाम किए हैं ।
कौशांबी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देश पर कौशांबी जनपद में दो ट्रांजिट मेडिकल हॉस्पिटल स्थापित किए गए हैं ये अस्पताल सैनी थाना और कोखराज थाना परिसर में बनाए गए हैं डॉ. संजय कुमार ने बताया कि दोनों अस्पतालों का निरीक्षण कर इन्हें चालू कर दिया गया है प्रत्येक अस्पताल में 12-12 घंटे की शिफ्ट में मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है यहां आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी महाकुंभ के दौरान किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य आपात स्थिति से निपटने के लिए इन अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं भी उपलब्ध होंगी इन व्यवस्थाओं का उद्देश्य महाकुंभ के दौरान आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण प्रदान करना है स्वास्थ्य विभाग ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए इन ट्रांजिट मेडिकल हॉस्पिटल का लाभ उठाएं और बिना किसी झिझक के स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करें महाकुंभ के दौरान प्रशासन हर स्तर पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है महाकुंभ का यह पावन अवसर धार्मिकता और आस्था का प्रतीक है, जहां करोड़ों लोग संगम में स्नान कर पुण्य अर्जित करते हैं। श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुखद अनुभव देने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है।