*विद्युत समस्याओं को लेकर सपा ने सौंपा ज्ञापन*
*विद्युत समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन: राजेश प्रताप राव*
*ज्ञानेश्वर बरनवाल ब्यूरो चीफ देवरिया
कसया, कुशीनगर।
समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने विद्युत कटौती और लो बोल्टेज की समस्या को लेकर पूर्व प्रत्याशी कुशीनगर विधानसभा राजेश प्रताप राव उर्फ बंटी राव के नेतृत्व में विद्युत वितरण खण्ड कसया का घेराव किया और अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंप विद्युत समस्या के समाधान की मांग की।
सोमवार को सपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता विद्युत वितरण खण्ड कसया कार्यालय पर नारे बाजी करते हुए पहुंचे और धरने पर बैठ गए। सपा नेता राजेश प्रताप राव ने कहा कि विद्युत कटौती, लो बोल्टेज, जर्जर तार ट्रांसफार्मर ठीक नहीं होने से उपभोक्ता त्रस्त हैं। जिलाध्यक्ष शुकरुल्लाह अंसारी ने कहा कि आमजन के हक के लिए सपा पूरे देश में संघर्ष कर रही है। नेताओं ने कहा कि अगर विद्युत समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा। सपा नेताओं ने अधीक्षण अभियंता को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि
कुशीनगर विधानसभा से संबंधित बिजली विभाग के विभिन्न फीडरों कुबेरस्थान, कसया, साखोपार, सोहसा मठिया, पडरौना, रामकोला टेकुआटार, गोपालगढ़, कुशीनगर, रामाभार में उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति होती है। लेकिन विद्युत समस्याओं से उपभोक्ता परेशान हैं। करहिया हजारी पट्टी में बिजली विभाग की लापरवाही से स्वर्गीय हरेंद्र यादव के परिवार को आर्थिक सहायता अभी तक नहीं मिले आर्थिक सहायता को अभिलंब दिलाया जाय। अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने किया।इस दौरान प्रदीप सिंह सैंथवार, सिकन्दर आलम, वाजिद अली, पुरन्दर प्रताप यादव, जाहिद अंसारी, अमेरिकन खरवार मौजूद रहे।