जिला पंचायत सदस्य को पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी तहरीर पर गिलौला पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

जिला पंचायत सदस्य को पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी तहरीर पर गिलौला पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मेराज अहमद मंडल /क्राइम ब्यूरो चीफ
श्रावस्ती। जिला पंचायत सदस्य को अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्र भेज कर जान से मारने की धमकी दी गई है ।
स्पीड पोस्ट से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि देव प्रताप बहुत उड़ रहे हो नेतागिरी कर रहे हो उसे कम कर दो वरना उड़ने के लिए रहोगे नहीं। पत्र उनके पिता के प्रतिष्ठान टीपीएस फिलिंग सेंटर धरसवा के नाम से भेजा गया है।
जिला पंचायत सदस्य की तहरीर पर गिलौला पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। गौरतलब हो कि जनपद श्रावस्ती के परेवपुर निवासी देव प्रताप सिंह गिलौला क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य हैं। उनके पिता तेज प्रताप सिंह प्रतिष्ठित ठेकेदार है। धरसवा के निकट उनका पेट्रोल पंप भी है। बीते 30 दिसंबर को अज्ञात युवक द्वारा स्पीड पोस्ट से रजिस्टर्ड पत्र उनके पेट्रोल पंप टीपीएस फिलिंग सेंटर धरसवा के नाम से भेजा गया है। जिसमें अज्ञात युवक द्वारा धमकी दी गई है कि देव प्रताप जो बहुत उड़ रहे हो क्षेत्र में नेतागिरी कर रहे हो । उसे कम कर दो। वरना उड़ने के लिए रहोगे नहीं । और जो गनर के चक्कर में हो वह तुम्हें बचा नहीं पायेगा। अपना और अपने परिवार का सोचो और शांत रहो वरना बाद में पछताने के लिए तुम नहीं रहोगे। हमारे नजर में आ रहे हो इसलिए चेतावनी दे रहा हूं । सतर्क हो जाओ और अपने समाजसेवा का कार्य भी बंद करो । पत्र मिलने के बाद जिला पंचायत सदस्य का परिवार दहशत में है । पीड़ित जिला पंचायत सदस्य द्वारा मामले में गिलौला पुलिस को तहरीर दी गई है । जिस पर थाना गिलौला में मुअस 310 / 24 धारा 351 (3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है ।