*नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार*
*रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ*
मलिहाबाद में एक मामला सामने आया है जहां नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में फरार आरोपित को पुलिस ने शुक्रवार को किया गिरफ्तार ।
प्रभारी सतीश चन्द्र साहू ने बताया कि इलाके में रहने वाले एक परिवार ने 19 नवम्बर 2024 को थाना शिकायत दर्ज कराया। आरोप था कि दुबग्गा के ग्राम पलिया निवासी इमरान ने उनकी नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बंध बनाए। जब लड़की ने दबाव बनाया तो आरोपित शादी करने से मुकर गया। लड़की ने आपबीती परिवार को बतायी तो आरोपित इमरान के खिलाफ तहरीर दी गई। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर एफआईआर दर्ज कर शुक्रवार को आरोपित काे गिरफ्तार कर लिया है।