क्रिकेट में बोझिया, वॉलीबॉल में पारवानी गौढी और कबड्डी में नेपाल की टीम रही विजेता
बोझिया में चल रहे खेल महोत्सव का हुआ समापन
क्रिकेट में बोझिया, वॉलीबॉल में पारवानी गौढी और कबड्डी में नेपाल की टीम रही विजेता
बोझिया में चल रहे खेल महोत्सव का हुआ समापन
जिला ब्यूरो उदय कुमार मौर्य
मिहींपुरवा(बहराइच): मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत बोझिया में चल रहे खेल महोत्सव का समापन विभिन्न प्रतियोगिता के साथ हुआ । विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया । अतिथियों ने शिक्षा के साथ खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया । विकास खण्ड मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत बोझिया के खेल मैदान में खेल महोत्सव का आयोजन एक सप्ताह से चल रहा था । कार्यक्रम के अंतिम दिन विशिष्ट अतिथि उदयराज निषाद रहे। खेल महोत्सव समारोह के अध्यक्ष प्रेम मल्होत्रा ने कहा कि शिक्षा के साथ युवा खेल में सहभागिता करें । इससे शरीर फिट रहेगा साथ ही नहीं बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अपना भविष्य भी बना सकते हैं। खेल महोत्सव मे क्रिकेट का फाइनल मैच बोझिया और घूमनाभारू टीम के बीच हुआ । जिसमें बोझिया की टीम विजई रही । वहीं वॉलीबाल में पारवानी गौढी, खो – खो में ग्रामोदय लघु माध्यमिक विद्यालय और कबड्डी में नेपाल की टीम विजई हुई । सभी विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया । इस दौरान सीमा जागरण मंच के जिला महामन्त्री योगेन्द्र मौर्य उर्फ पिन्टू मौर्य, छैल बिहारी निषाद, महिला नेत्री राजमति निषाद, राकेश कश्यप, डाक्टर राजित राम निषाद, अशोक मौर्य, पतिराम, रोहित, बृजेश निषाद, विक्रम निषाद, ग्राम प्रधान मकबूल खान, चंदन, मोतीलाल आदि मौजूद रहे।