*एनचई के द्वारा गलत खुदाई से अंडरग्राउंड 33 हज़ार केबल कटा जिससे 9700 उपभोक्ताओं की सप्लाई बाधित*

*एनचई के द्वारा गलत खुदाई से अंडरग्राउंड 33 हज़ार केबल कटा जिससे 9700 उपभोक्ताओं की सप्लाई बाधित*
*रामकिशोर यादव लखनऊ*
लखनऊ मलिहाबाद NHI के द्वारा गलत खुदाई से अंडरग्राउंड 33 हज़ार केवल कटा जिसमें 9700 उपभोक्ताओं की सप्लाई बाधित आपको बताते चले की अवर अभियंता त्रिभुवन सिंह मलिहाबाद तहसील उपकेंद्र ने रहीमाबाद में तहरीर देकर यह गुहार लगाई है कि आज दिनांक 30.12.2024 सुबह 33 केवी सप्लाई बंद हो गई जब पेट्रोलिंग की गई तो पता चला कि NHI के द्वारा बगैर सूचना दिए हुए बुक लैंड चलाकर खुदाई कर दी गई जिसके जरिए अंडरग्राउंड केबल 33 हज़ार की लाइन फट गई जिसमें मलिहाबाद तहसील पावर हाउस कि सप्लाई बन्द है गई जिसके कारण 9700 उपभोक्ताओं की सप्लाई बाधित हो गई जब मौके पर भातोइया चौराहे पर 112 बुलाया गया मौके पर मौजूद थे उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई कई बार प्रार्थना पत्र भी दी गई उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई आज फिर से अवर अभियंता त्रिभुवन सिंह ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।