रोटरी क्लब ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया को भेंट की ट्री-गार्ड–
ज्ञानेश्वर बरनवाल ब्यूरो चीफ
कसया। पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साकार करते हुए रोटरी क्लब कुशीनगर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया में लगे पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड भेंट किए। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के साथ-साथ पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. मार्कंडेय चतुर्वेदी ने रोटरी क्लब के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा, संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य अनुकरणीय हैं। यह पहल पौधों को बिना बाधा पल्लवित और पोषित करने में सहायक होगी।
रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष वाहिद अली ने कहा, पौधारोपण के साथ ही पौधों की सुरक्षा भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। ट्री-गार्ड के माध्यम से पौधों को संरक्षित किया जा सकता है, जिससे पर्यावरण संरक्षण का उद्देश्य पूर्ण होता है।
इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष पाण्डेय, दंत चिकित्सक डॉ रितेश कुमार, रोटरी के अध्यक्ष वाहिद अली, सचिव अजय सिंह, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, सार्जेंट एट आर्म्स विजय कृष्ण द्विवेदी, सह कोषाध्यक्ष सदरे आलम, निदेशक अमित श्रीवास्तव, डॉ जेके पटेल, हेमंत गर्ग, अमरेन्द्र नारायण सिंह, विजय सिंह, सरवरे आलम, शिव जी जायसवाल के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।