Uncategorized

*महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत पेट्रोल पम्पों पर मूलभूत सुविधायें उपलब्ध रखने के सम्बन्ध में की गई एडवाइजरी जारी*

*महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत पेट्रोल पम्पों पर मूलभूत सुविधायें उपलब्ध रखने के सम्बन्ध में की गई एडवाइजरी जारी*

*आर पी यादव*

कौशाम्बी==जिला पूर्ति अधिकारी ने समस्त पेट्रोल/सी०एम०जी० पम्पधारकों को सूचित किया है कि महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत पेट्रोल पम्पों (रिटेल आउटलेट) पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्रित करें, ताकि किसी भी श्रद्धालुओं/आम-जनमानस को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े, इस सम्बन्ध में एडवाइजरी जारी की गई-
पेट्रोल पंपों पर साफ-सफाई एवं ड्रेस कोड की व्यवस्था-आगामी महाकुम्भ 2025-के दृष्टिगत् सभी रिटेल आउटलेट परिसर को साफ एवं स्वच्छ रखा जाय तथा पेट्रोल पंपों पर बने शौचालय आदि की प्रतिदिन साफ-सफाई कराने एवं सभी पेट्रोल पंप आउटलेट्स को सुनिश्चित किया जाय, ताकि महाकुभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान कोई समस्या न हो। इसके साथ ही पेट्रोल पंप के सभी कार्मिक निर्धारित ड्रेस कोड में ही पंप पर उपस्थित रहें।
सुरक्षा उपायः-सभी रिटेल आउटलेट्स के प्रोपराइटर/प्रतिनिधियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि पेट्रोल पंप पर पर्याप्त मात्रा में अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता बनाई रखी जाये तथा अग्निरोधक उपायों को अपनाते हुये किसी भी आपात स्थिति के लिये तैयार रहें। इसके अतिरिक्त आकस्मिक चिकित्सा के लिए फर्स्ट ऐड किट आदि की निःशुल्क व्यवस्था 24 घंटे रखी जाये।
डीजल पेट्रोल की उपलब्धताः महाकुम्भ 2025-के दृष्टिगत् सभी रिटेल आउटलेट्स के प्रोपराइटर/ प्रतिनिधियों को निर्देशित किया है कि पंप पर डीजल पेट्रोल की पर्याप्त उपलब्धता बनायी रखी जाये, किसी भी स्थिति में यात्रियों को ईधन कमी का सामना न करना पड़े।
अन्य बेसिक सुविधायेः-सभी रिटेल आउटलेट्स के प्रोपराइटर/प्रतिनिधियों को निर्देशित किया जाता है कि पंपों पर पीने का पानी, महिला, पुरुष एवं दिव्यांगों के लिए अलग-अलग शौचालयों व वाहनों में भरने वाले हवा की निःशुल्क व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। अतिरिक्त सुविधायेः-पेट्रोल पंपों पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त व्यवस्था के रूप में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, सेल्फी प्वाइटं, महाकुम्भ लोंगो सहित फ्लैक्सी बोर्ड बैनर, रेडीमेड फूड कोर्ट आदि की व्यवस्था कराने का अपने स्तर से यथासम्भव प्रयास किया जाय। उन्हांने सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया है कि आवश्यक कार्यवाह सुनिश्चित करायें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!