Uncategorized
आशा संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन…
आशा संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन…
मन्टुन कुमार/व्यूरो चीफ सहरसा
सहरसा//खबर सहरसा से हैं जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सौरबाजार में आशा और फेसिलेटर संघ ने अपनी कई मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया है.
धरना पर बैठे आशा कार्यकर्ताओं का मांग है कि उसे सरकारी सेवक घोषित किया जाए. 25 हजार रुपया मानदेय दिया जाए. और भाव्या पोर्टल पर काम करने से उसे मुक्त किया जाए सहित कई मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया है. अगर सरकार इन लोगों की मांगे पूरी नहीं करती है तो आगे उग्र प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी है. वहीं धरना में शामिल संघ के जिला मंत्री ज्योति रानी ने क्या कुछ कहा है देखिए इस रिपोर्ट में.
Byte:- ज्योति रानी, आशा संघ जिला मंत्री.