बाल मेला का किया गया आयोजन
बाल मेला का किया गया आयोजन
मेराज अहमद मंडल क्राइम ब्यूरो चीफ
बहराइच। शिक्षा क्षेत्र फखरपुर के संविलयन विद्यालय टेण्डवा महन्त में शुक्रवार को बाल मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बीईओ राकेश कुमार ने रिबन काटकर मेले का उद्घाटन किया। मेले में बच्चों द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थों, खेलों तथा टी०एल०एम० के स्टाल लगाए गए। साथ ही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ एवं विजयी बच्चों को बीईओ ने पुरस्कृत किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने बच्चों के प्रयास की सराहना की तथा शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का विद्यालय के प्रति लगाव बढ़ता है तथा शिक्षा के प्रति रुचि बनी रहती है।
मेले में ग्राम प्रधान प्रवेश वर्मा तथा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा,संगठन मंत्री प्रेम कुमार अवस्थी, मधूलिका चौधरी, उपाध्यक्ष अवधेश वर्मा, शशांक सिंह, राजन सिंह, अमित तिवारी, जनार्दन त्रिपाठी, रोहित,विनय तथा अभय श्रीवास्तव आदि शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक राजेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया।