*नेवादा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई विशेष बैठक: गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर गहन चर्चा*
*नेवादा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई विशेष बैठक: गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर गहन चर्चा*
*चीफ एडिटर यू पी*
*आर पी यादव*
*कौशाम्बी–:* प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेवादा में गुरुवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. ललित सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संघर्षशील आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया।
*गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य पर केंद्रित प्रशिक्षण*
बैठक में एच.ई.ओ., प्रतिभा गुप्ता (ए.आर.ओ.), उत्सव सुधाकर, संजय यादव (बी.पी.एम.), और अतिनाश (बी.सी.पी.एम.) द्वारा गर्भवती महिलाओं की ए.एन.सी. की चार प्रमुख जांचों, एच.आर.पी. (उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं), ड्यू लिस्ट, एच.बी.एन.सी., और एच.बी.वाई.सी. जैसे विषयों पर गहन प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा, कुपोषित बच्चों की ट्रैकिंग, आशा डायरी के रखरखाव, ई-कवच सर्वे, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, और आभा आईडी के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।
*टीम वर्क से मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी का लक्ष्य*
प्रभारी चिकित्साधिकारी ने निर्देश दिए कि आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सामूहिक रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें। उन्होंने कहा कि उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों की सूची दोनों के पास होनी चाहिए ताकि उनकी उचित निगरानी और देखभाल सुनिश्चित की जा सके। इस समन्वित प्रयास से मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने में सहायता मिलेगी।
*बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की ओर कदम*
बैठक का मुख्य उद्देश्य मातृ और शिशु स्वास्थ्य में सुधार करना और कुपोषण के खिलाफ प्रभावी कदम उठाना था। प्रतिभागियों ने इस दिशा में अपने दायित्वों को निभाने की प्रतिबद्धता जताई। इस बैठक के सफल आयोजन ने स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है।