राजन इंटरनेशनल एकेडमी में कल से शुरू होगा वार्षिक खेल महोत्सव तैयारियां पूरी मुख्य अतिथि होंगे पूर्व विधायक जय चौबे
प्रबन्ध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने खेल ग्राउंड में पहुँचकर बढ़ाया जाबांजो का हौसला

राजन इंटरनेशनल एकेडमी में कल से शुरू होगा वार्षिक खेल महोत्सव तैयारियां पूरी मुख्य अतिथि होंगे पूर्व विधायक जय चौबे
प्रबन्ध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने खेल ग्राउंड में पहुँचकर बढ़ाया जाबांजो का हौसला
सोमनाथ सोनकर की रिपोर्ट
बस्ती । मुख्यालय स्थित राजन इंटरनेशनल एकेडमी वार्षिक खेल महोत्सव के लिए ग्राउंड सजकर तैयार है आगामी 20 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक चलने वाली वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल की चाहत रखने वाले अलग अलग गेम्स के खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहें हैं खो खो खेल बैडमिंटन स्पर्धाओं के खिलाड़ी अभ्यास पर जुटे हुए हैं
एनवल स्पोर्ट्स के लिए फाइनल टीम मे जगह बनाने की कवायद मे जुटे सभी स्पर्धाओं के खिलाड़ी रोजाना ग्राउंड पर पसीना बहा रहें हैं खिलाड़ियों के अभ्यास को परखने और उनकी तैयारियों का जायज़ा लेने प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी खेल मैदान पहुँची तब उन्होंने क्रिकेट व अन्य स्पर्धाओं की तैयारियों का जायज़ा लिए इस दौरान क्रिकेट अभ्यास मैच का लुफ्त उठाते हुए उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्सधन किया
वार्षिक खेल महाकुंभ का भव्य शुभारंभ कल किया जाएगा जिसको लेकर विद्यालय परिवार ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है कार्यक्रम को लेकर ग्राउंड को भी बेहतर तरीके से सजाया गया है कार्यक्रम में कोई भी कमी न होने पाए इसको लेकर खुद विद्यालय की प्रबन्ध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने बारीकी से तैयारियों का निरीक्षण कर रहे है वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने बताया कि कल से शुरू होने वाले वार्षिक खेल महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे पूर्व विधायक खलीलाबाद होंगे उन्होंने कहा कि आज छोटे बच्चों के कई खेल सम्पन्न कराए गए जिसमे नौनिहालों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। प्रवंध तंत्र कार्यक्रम को भव्य बनाने की दिशा में हर सम्भव प्रयास कर रहा है कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है
बच्चे लगातार अभ्यास कर रहे हैं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर छात्र छात्राओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र यदुवंशी जीत ने किया कार्यक्रम में पुनिता पाण्डेय सुमन दूबे रेखा श्रीवास्तव पूनम गुप्ता प्रमिला शुक्ला श्वेता त्रिपाठी नीलम श्रीवास्तव निशु उपाध्याय शालिनी श्रीवास्तव अन्नू सुष्मिता मन्ना सुष्मिता पाण्डेय नेहा अबरोल आकृति पाण्डेय सौम्या पाण्डेय जानवी शुक्ला दीपांजलि रीना पाण्डेय नैन्सी वर्मा आकृति साहू आकृति पाण्डेय तहजीब फातिमा अर्चना पटेल अर्चना द्विवेदी रूपा जायसवाल सुषमा गुप्ता हर्षिका शुक्ला फातिमा सिद्दीकी रजनी श्रीवास्तव फरहत फातिमा शहनाज यूनुस नलिनी गुप्ता ज्योति पाण्डेय माया सिंह मनीषा गुप्ता प्रभा त्रिपाठी श्रद्धा पाण्डेय शालिनी श्रीवास्तव कोमल गुप्ता आशीष कसौधन प्रेरणा सिंह प्रभात त्रिपाठी साक्षी मिश्रा दीपाली वर्मा माया शुक्ला सिमरन गुप्ता शालिनी श्रीवास्तव अभिरामी वेदिका गुप्ता शिक्षा बरनवाल रिया दुबे खदीजा परवीन अंजलि चौरसिया अमित मिश्रा राम स्वरूप यादव सौरभ पाण्डेय अनूप पाण्डेय रचित गुप्ता मनजीत सिंह संजय तिवारी मोहम्मद सारिक कुशाग्र मिश्रा दीप कमल सिंह गोपाल सिंह किरण के विस्टन ज्वैल थॉमस शिवांश उपाध्याय शुभम पटेल रवि प्रकाश तिवारी अभिषेक कुमार धर्मेंद्र तिवारी गौतम प्रकाश विकास कुमार चतुर्वेदी अभय कुमार पाण्डेय सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।