तीनों जनपदों के पब्लिक ग्रीवांस रिव्यू पोर्टल के शाखा प्रभारीगण के साथ डीआईजी दिनेश कुमार पी 0 ने की समीक्षा गोष्ठी दिये आवश्यक दिशा निर्देश
तीनों जनपदों के पब्लिक ग्रीवांस रिव्यू पोर्टल के शाखा प्रभारीगण के साथ डीआईजी दिनेश कुमार पी 0 ने की समीक्षा गोष्ठी दिये आवश्यक दिशा निर्देश
सोमनाथ सोनकर की रिपोर्ट
बस्ती | पुलिस उपमहानिरीक्षक दिनेश कुमार पी 0 द्वारा परिक्षेत्र के जनपदों के पब्लिक ग्रीवांस रिव्यू पोर्टल के प्रभारियों के साथ थाना स्तर पर आने वाले प्रत्येक आवेदकों के प्रार्थना पत्र को जनसुनवाई की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु समस्त प्रार्थना पत्रों को पब्लिक ग्रीवांस रिव्यू पोर्टल पर शत् प्रतिशत फीडिंग किये जाने के सम्बन्ध में मीटिंग परिक्षेत्रीय कार्यालय पर किया गया जिसमें जीनों जनपदों के उक्त पोर्टल पर प्रार्थना पत्रों के फीडिंग की समीक्षा की गयी उक्त पब्लिक ग्रीवांस रिव्यू पोर्टल में फीड प्रार्थना पत्रों की जाँच व निस्तारण 10 दिवस में अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाय तीनों जनपदों में थानावर प्रार्थना पत्र की फीडिंग कराकर पब्लिक को संतुष्ट करने की आवश्यकता है जिस थाना में फीडिंग कम हुआ है प्रकरण के बारे में जानकारी कर यथाशीघ्र समाधान किया जाए जिससे पब्लिक ग्रीवासं रिव्यू पोर्टल पर प्रदेश में परिक्षेत्र के जनपदों की स्थिति अच्छी रहे |