किसी भी हालत में लापरवाही बर्दाश नहीं जीएम पिपराइच
किसी भी हालत में लापरवाही बर्दाश नहीं
जीएम पिपराइच
धनंजय पाण्डेय 9टीवी न्यूज
पिपराइच चीनी मिल के जीएम अरविंद कुमार ने आज आधा दर्जन भर से अधिक गन्ना क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया और किसानों को सम्मानित भी किया
प्राप्त सूचना के अनुसार पिपराइच चीनी मिल के जीएम अरविंद कुमार ने कुशीनगर के आधा दर्जन भर से अधिक गन्ना क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और खुद गन्ना के टालियो पर चढ़कर गन्ना की गुणवत्ता की जांच की और तौल लिपिकों को शक्त निर्देशित भी किया की साफ सुथरा गन्ना की खरीद करे जिसमें एक क्रय केन्द्र पर कर्मचारी के द्वारा लापरवाही करने पर जीएम अरविंद कुमार ने फोन पर खूब फटकारा और कहा की लापरवाही करने पर नौकरी तो जाएगी और साथ में जेल भी जाना पड़े गा जीएम ने कटर से खुद जड़ मिट्टी गन्ना का सफाई कर किसानों को प्रेरित किया आधा दर्जन क्रय केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान 14 किसान जिनका गन्ना साफ सुथरा था उनको जीएम अरविंद कुमार ने कंबल दे कर सम्मानित किया और किसानों से अपील किया की आप सभी साफ सुथरा ताजा गन्ना लाए जिससे चीनी मिल की रिकवरी दर को बढ़ाया जा सके हमारी चीनी मिल एक सप्ताह में पेमेंट कर रही है इस दौरान कैन मैनेजर मनोज तिवारी नोडल अधिकारी श्री धर दुबे, गन्ना प्रबंधक अजीत कुशवाहा आदी लोग मौजूद रहे।