बगहा पुलिस ने 40 वारंटों समेत दो कुर्की का किया निष्पादन, 24 गिरफ्तार, 1 लाख 19 हजार 500 रुपये की जुर्माना वसुली

बगहा पुलिस ने 40 वारंटों समेत दो कुर्की का किया निष्पादन, 24 गिरफ्तार, 1 लाख 19 हजार 500 रुपये की जुर्माना वसुली
डी एन शुक्ला
बगहा।बगहा
पुलिस जिला ने विगत 24 घंटा में दो कुर्की समेत 40 वारंटों का निष्पादन किया है। वहीं विभिन्न कांडों में 24 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई हैं। वही दूसरी ओर पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे सघन वाहन जांच अभियान के तहत विभिन्न वाहनों से 1 लाख 19 हजार पांच सौ रुपए जुर्माना लगाया लगाया है। उक्त जानकारी देते हुए बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि बगहा थाना पुलिस ने एक अभियुक्त,सेमरा थाना पुलिस ने दो अभियुक्त, रामनगर थाना पुलिस सात अभियुक्त, गोवर्धना थाना पुलिस दो अभियुक्त, भितहा थाना पुलिस ने नौ तथा नौरंगिया थाना पुलिस नें दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि इस बीच कुल-40 वारंट व दो कुर्की का निष्पादन किया गया हैं। जिसमें दस जमानतीय तथा 30 अजमानतीय शामिल है। एसपी के निर्देश पर बगहा पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु वाहन जॉच अभियान चलाया गया। जाँच के क्रम में यातायात थाना द्वारा-49,500, रामनगर थाना द्वारा-21000, धनहां थाना द्वारा-16000, चौतरवा थाना द्वारा-11,500, बगहा थाना द्वारा-11000, पटखौली थाना द्वारा-10,500, इस प्रकार कुल-1 लाख 19 हजार पाच सौ रुपए का जुर्माना विभिन्न वाहनों पर लगाया गया है।