शीतकालीन सत्र में समाजवादी पार्टी के विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने उठाया शिक्षा चिकित्सा सड़क निर्माण से जुड़े मुद्दे
शीतकालीन सत्र में समाजवादी पार्टी के विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने उठाया शिक्षा चिकित्सा सड़क निर्माण से जुड़े मुद्दे
बस्ती। विधानसभा के शीत कालीन सत्र में बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने अतारांकित प्रश्नों के माध्यम से शिक्षा चिकित्सा सड़क निर्माण तटबंध बाढ नियंत्रण छात्रों की छात्र वृत्ति से सम्बंधित कई मुद्दे उठाये सम्बंधित मंत्रियों ने उनका उत्तर दिया है विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने माध्यमिक शिक्षा मंत्री से पूंछा कि प्रदेश में आर.टी.ई. के तहत प्रवेश लेने का मानक क्या है राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह ने बताया कि अशासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दुर्बल आय वर्ग जिनकी वार्षिक आय एक लाख रूपये तक है को 25 प्रतिशत की सीमा तक प्रवेश दिये जाने का मानक निर्धारित है उन्होने स्वास्थ्य मंत्री से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रोें में चिकित्सकों स्वास्थ्य कर्मियों, दवाओं की उपलब्धता के बारे में प्रश्न किया स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि आवश्यकता के अनुरूप प्रबन्ध किये जा रहे हैं विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने माध्यमिक शिक्षा मंत्री से पूंछा कि प्रदेश के निजी विद्यालयों में छात्रों से फीस किताबोें स्कूल के डेस के लिये कोई शुल्क निर्धारित किया गया है क्या सरकार के संज्ञान में है कि अभिभावकोें से मनमाना पैसा वसूला जाता है इस पर मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि शिकायतों के निस्तारण के लिये जनदीय शुल्क नियामक समिति का गठन किया गया है समाजवादी पार्टी के विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने बताया कि उनके द्वारा निरन्तर जनहित से जुड़े मुद्दे उठाये जा रहे हैं किन्तु सरकार के मंत्री सन्तोष जनक उत्तर नहीं दे रहे हैं बताया कि शीतकालीन सत्र में उनके द्वारा जनहित से जुड़े अनेक मुद्दे लगातार उठाये जा रहे हैं।