*कौशांबी प्रमुख खबरे देखे 9टीवी पर*
विजय दिवस पर सीओ मंझनपुर व थानाध्यक्ष करारी ने वीर जवानों का किया सम्मान
*कौशांबी प्रमुख खबरे देखे 9टीवी पर*
विजय दिवस पर सीओ मंझनपुर व थानाध्यक्ष करारी ने वीर जवानों का किया सम्मान
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मी व आमजनमानस के लोग मौजूद रहे
कौशाम्बी…. सोमवार को 16 दिसंबर को विजय दिवस के उपलक्ष्य में थाना करारी परिसर में क्षेत्राधिकारी मंझनपुर और थानाध्यक्ष विनीत सिंह द्वारा 1962,1965,1971 तथा 1991 के युद्ध में सम्मिलित हुए सेना के वीर जवानों एवं वीर नारियों से मिलकर उनका सम्मान किया गया एवं उनके अनुभव सुने गये ।
विजय दिवस 16 दिसम्बर को 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के कारण मनाया जाता है। इस युद्ध के अंत के बाद 93,000 पाकिस्तानी सेना ने आत्मसमर्पण कर दिया था। साल 1971 के युद्ध में भारत और बांग्लादेश की संयुक्त सेना ने पाकिस्तान को पराजित किया, जिसके बाद पूर्वी पाकिस्तान स्वतंत्र हो गया, जो आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है। यह युद्ध भारत के लिए ऐतिहासिक और हर देशवासी के हृदय में उमंग पैदा करने वाला साबित हुआ। गौरतलब हो कि देश भर में 16 दिसम्बर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 1971 के युद्ध में करीब 3,900 भारतीय सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए थे, जबकि 9,851 घायल हो गए थे। पूर्वी पाकिस्तान में पाकिस्तानी बलों के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अमीर अब्दुल नियाजी ने भारत के पूर्वी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था, जिसके बाद 17 दिसंबर को 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों को युद्धबंदी बनाया गया।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मी व आमजनमानस के लोग मौजूद रहे।
*कौशाम्बी पुलिस द्वारा चौपाल लगाकर मिशन शक्ति कार्यक्रम का किया गया आयोजन*
एसपी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में जनपद में महिलाओं बच्चियों को किया गया रहा जागरूक
कौशाम्बी…..मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के अन्तर्गत सोमवार को पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थानों के थाना प्रभारी व महिला बीट उपनिरीक्षक,आरक्षियों द्वारा चौराहों,बस स्टैण्ड,टैक्सी स्टैण्ड,जिला अस्पताल,विद्यालय,गांव व कस्बा में भ्रमण कर,चौपाल लगाकर मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस क्रम में थाना संदीपन घाट पुलिस टीम द्वारा आवासीय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय में, थाना पश्चिम शरीरा पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र व बाजार में भ्रमणशील रहकर, थाना सैनी पुलिस टीम द्वारा संत गाडगे उ.मा. विद्यालय चकमानिकपुर सैयदराजे में, थाना सरायअकिल पुलिस टीम द्वारा ग्राम खोपा में, थाना मो0पुर पंइसा पुलिस टीम द्वारा ग्राम कैमा में, महिला थाना पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में, थाना करारी पुलिस टीम द्वारा डॉ रिज़वी गर्ल्स हॉस्टल एण्ड कॉलेज कस्बा करारी में, थाना कोखराज पुलिस टीम द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कसिया में, थाना पिपरी पुलिस टीम द्वारा राम मनोहर इंटर मीडिएट कालेज तिल्हापुर मोड़ में, थाना महेवाघाट पुलिस टीम द्वारा विद्यालय में* भ्रमणशील रहते हुए,चौपाल लगाकर,कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चियों,छात्राओं,महिलाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया तथा उनके प्रति होने वाले किसी भी अपराध एवं संबंधित अपराधियों के बारे में तत्काल पुलिस एवं शक्ति मित्र महिला पुलिसकर्मियों अथवा थानों में बने महिला हेल्प डेस्क पर सूचना देने के लिए जागरूक किया गया । महिलाओं एवं बच्चियों को पम्पलेट वितरित कर विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जैसे- *(1) 1076 मा० मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, (2) 1090 वीमन पावर हेल्पलाइन, (3) 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन, (4) 102 स्वास्थ सेवा, (5)108 एंबुलेंस सेवा, (6) 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन, (7) 181 वन स्टाप सेन्टर, तथा (8) 112 पुलिस आपात कालीन सेवा आदि* के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया तथा इमरजेन्सी कॉल/पैनिक बटन का मोबाइल पर उपयोग करने हेतु डेमो दिखाया गया एवं महिला अपराध आदि की जानकारी देते हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया तथा सरकार द्वारा जारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं *(1)सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना (2)मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (3)अभ्युदय योजना (4)मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (5)निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना (6)राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना (7) आयुष्मान योजना आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी ।
कन्हैया साहू उर्फ गानेन्द्र साहू ने भाजपा मंडल अध्यक्ष चायल पद के लिए किया नामांकन
कन्हैया साहू उर्फ गानेन्द्र साहू को अध्यक्ष पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है
कौशाम्बी….कन्हैया साहू उर्फ गानेन्द्र साहू ने भाजपा मंडल अध्यक्ष चायल पद के लिए नामांकन किया है।
सूत्रों की माने तो कन्हैया साहू उर्फ गानेन्द्र साहू को मंडल अध्यक्ष पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
भाजपा का चुनाव संगठन पर्व, केवल चुनाव प्रक्रिया नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं की कर्मठता और समर्पण का उत्सव है
15 दिसंबर रविवार को चायल मंडल के चुनाव अधिकारी अमर सिंह पटेल को कन्हैया साहू ने चायल मंडल अध्यक्ष पद हेतु अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।मंडल सह चुनाव अधिकारी चक्रेश मिश्र, वर्तमान अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल, पूर्व अध्यक्ष रमेश सिंह, सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*आधा दर्जन महुआ के हरे फलदार विशालकाय पेड़ों को काट कर उठा ले गये लकड़ी माफिया*
*कौशाम्बी।* जिले में हरे पेड़ों के कटान पर रोक नहीं लग रही है वन विभाग से लेकर पुलिस तक हरे पेड़ों के कटान को नहीं रोक पा रही है लकड़ी माफिया बेखौफ है और सवेरे से दर्जनों लकड़हारों को साथ में लेकर पेट्रोलिंग आरा मशीन से धड़ाधड़ पेड़ों को काट रहे हैं इलाके में दर्जन और लकड़ी माफिया सक्रिय है पेड़ काटने के बाद लकड़ी काटने वाले माफियाओं पर कार्यवाही होती नहीं दिख रही है।
संदीपन घाट थाना क्षेत्र के तेलियन का पूरा गांव के पास तीन दिन पहले आधा दर्जन महुआ के हरे फलदार विशालकाय पेड़ों को काट कर लकड़ी माफिया उठा ले गये। हरे पेड़ों का कटान का काम पूरे दिन चलता रहा लोगों ने पुलिस को सूचना भी दिया लेकिन पुलिस ने सक्रियता नहीं दिखाई पेड़ काटने के बाद कई वाहन में लकड़ी भरकर लकड़ी माफिया मौके से उठा ले गए हैं झलासी और जड़ मौके में पड़ी है जो पेड़ काटने का सबूत दे रही है लकड़ी काटने वाले माफियाओं का नाम जन जन के जुबान में है लेकिन उसके बाद 3 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक लकड़ी माफिया को गिरफ्तार कर लकड़ी बरामद नहीं की गई लकड़ी माफियाओं पर मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है वन विभाग के अधिकारी और संदीपन घाट पुलिस मूक दर्शक बनी रह गयी है जिससे वन विभाग और पुलिस की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं और बृहदद पौधारोपण की बात बेमानी साबित हो रही है आखिर कब तक हरे पेड़ के कटान में लकड़ी माफियाओं का राज चलता रहेगा और व्यवस्था से जुड़े लोग केवल पेड़ के काटने के पीछे वसूली करते रहेंगे यह बड़ा सवाल खड़ा है यदि शासन प्रशासन ने मामले में जांच कराई तो हरे पेड़ काटने वाले माफियाओं के साथ-साथ विभागीय लोगों पर भी कार्यवाही होना तय है।
*विधानसभा चुनाव में संख्या बढ़ाने के लिए गांव-गांव में कांग्रेसी कर रहे बैठक*
*कौशाम्बी* कांग्रेस पार्टी द्वारा 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव में लखनऊ चलने की तैयारी में कार्यकर्ताओं से अपील की गई है राजेश साहनी ने दिनांक 16/12/24 को ब्लॉक चायल के रामनगर राम दयालपुर कलापत के पुरवा घूरी में कांग्रेस जनों के साथ बैठक कर 18 दिसंबर 2024 को लखनऊ चलो विधानसभा घेरने की तैयारी करते हुए प्रदेश सचिव राजेश साहनी ने कहा कि आप सब के दम पर ही हम सब ने कौशाम्बी से 10 हजार लोगो के लखनऊ पहुँचने का लक्ष्य लिया है आज कमेटी की देखरेख जिलाध्यक्ष गौरव पांडे व उपाध्यक्ष आशीष कुमार पप्पू मिश्रा,ने की सभी ब्लॉक के कार्यकता 18 दिसम्बर को सुबह 6 बजे लखनऊ जाएंगे बैठक में अलकामा उस्मानी दीपक पांडे बाबूजी प्रधान राघवेंद्र सिंह यादव अश्वनी कुमार यादव नरसिंह यादव, नैयर रिज़वी,सातेनद सिंह,मंजीत यादव विनोद कुमार कश्यप रामजी पासी गुलाब पासी संजय राकेश कुमार यादव उमाशंकर पाल, गोपाल पाल,शिवकरन सिंह रमेश कुमार यादव, धीरेंद्र कुमार यादव पवन कुमार यादव, रामनिवास जी छेदीलाल आदि मौजूद रहे।
*जगह जगह कैंप लगाकर किया गया पंजीकरण ,103 विद्युत बकायेदारों ने एकमुश्त समाधान योजना का उठाया लाभ*
*सिराथू कौशाम्बी* सिराथू तहसील के कमालपुर पावर हाउस क्षेत्र में शुक्रवार को अवर अभियंता विद्युत राजपत रजक की मौजूदगी में एकमुश्त समाधान योजना का आयोजन किया गया जिसमें लाभ लेते हुए 103 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण करा कर बिल भुगतान किया है एकमुश्त समाधान योजना के तहत कमालपुर पावर हाउस अंतर्गत दारानगर ,कमालपुर गांव , मीरापुर तकिया व अन्य जगहों पर कैंप लगाकर पंजीकरण किया गया और इस योजना के तहत 4 लाख 57 हजार रुपए जमा कराया गया इस मौके पर अवर अभियंता राजपत रजक लाइनमैन वा अन्य विधुत कर्मी मौजूद रहे।
*अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रबुद्ध सिंह की अध्यक्षता में भूमि बटवारा के मुकदमों का कैंप लगाकर किया गया निस्तारण*
*सिराथू कौशांबी* सिराथू तहसील में जिलाधिकारी कौशाम्बी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रबुद्ध सिंह की अध्यक्षता में एक कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में भूमि के सरकारी बंटवारे को लेकर लंबित वादों का निस्तारण किया गया।कैंप में अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रबुद्ध सिंह ने बताया कि इस कैंप का मुख्य उद्देश्य भूमि विवादों का निस्तारण करना और लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि इस कैंप में कुल 154 वाद थे जिसमें से 4 वादों का निस्तारण किया गया वही 150 वादों में दोनों पक्षों के उपस्थित न होने के कारण निस्तारण नहीं हो सका ।वही शेष मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के लिए कहा है कैंप में उपजिलाधिकारी सिराथू अजेंद्र कुमार, प्रभारी तहसीलदार विनय कुमार सहित लेखपाल कानूनगो व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
*उपचुनाव में कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील*
*कौशाम्बी।* सिराथू विधानसभा के अझुवा नगर पंचायत में कांग्रेस के सभासद प्रत्याशी विवेक अग्रहरी के समर्थन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष कौशांबी गौरव पांडेय ने लोगों से मिलकर आगामी 17 तारीख को होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की और इंडिया गठबंधन को सशक्त मजबूत बनाने की बात कही इस मौके पर प्रमुख रूप से राम बहादुर त्रिपाठी, श्याम सिंह भदौरिया दुर्गेश प्रजापति,मनोज पटेल, राज नारायण पासी, बालेंद्र यादव संतोष शुक्ला शिवम् तिवारी गरुड़ पांडेय सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष सचिन पांडे, नगर अध्यक्ष चरवा निक्की पांडे, विजय यादव, समर सरोज, राहुल यादव, मनीष पाल सहित तमाम कांग्रेस के साथी मौजूद रहे.!शीर्ष नेतृत्व के आवाहन और कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय के निर्देश पर आगामी 18 दिसम्बर को लखनऊ में विधानसभा घेराव के सन्दर्भ में 8 ब्लाकों में बैठक कर रणनीति बनाई गई।
*कौशांबी के आयुर्वैदिक डॉक्टर को देहरादून में किया गया सम्मानित*
*कौशाम्बी* पश्चिम शरीरा राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल के डॉक्टर भूपेंद्र मणि त्रिपाठी को देहरादून में उन्हें सम्मानित किया गया है वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस-2024 में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पश्चिम शरीरा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेंद्र मणि त्रिपाठी को ‘आर्य वैद्यशाला’ कोटक्कल (केरल) द्वारा आयुर्वेद में उनके द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है। गौरतलब है कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार और कार्यशाला में डॉ त्रिपाठी को बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया था। उक्त कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तथा समापन समारोह की अध्यक्षता महामहिम राज्यपाल कैप्टन गुरमीत सिंह ने की थी।डॉ त्रिपाठी आयुर्वेद में एमडी हैं तथा पिछले 22 वर्षों से आयुर्वेद चिकित्सा, अध्ययन और अध्यापन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। डॉ भूपेन्द्र मणि त्रिपाठी की देश-विदेश में एक प्रखर वक्ता और आयुर्वेद के विद्वान के रूप में ख्याति है।कौशांबी जनपद में आयुर्वेद के प्रचार प्रसार के लिए समर्पित डॉ त्रिपाठी का कहना है कि घर-घर आयुर्वेद पहुंचाना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है।
सौंदरीकरण के तहत लगाई गई इंटरलॉकिंग का हाल बेहाल,
अधिकारी मस्त जनता त्रस्त कौन सुनेगा गरीबों की पुकार,
सिराथू कौशांबी=जनपद के सड़क सौंदरीकरण के तहत नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के देवीगंज चौराहे से शरीफाबाद तक इंटरलॉकिंग कार्य कराया जा रहा है इंटरलॉकिंग कार्य आधा अधूरा छोड़कर ठेकेदार फरार हो गया है, जगह-जगह गड्ढे और मिट्टी का ढेर छोड़कर ठेकेदार फरार हो गया है, जगह-जगह मिट्टी के ढेर और गड्ढे होने से राहगीरों और व्यापारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पढ़ रहा है जगह-जगह गड्ढे और मिट्टी का ढेर होने से किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है ,पूर्व में भी ठेकेदार ने शरीफाबाद लेहदरी मार्ग से देवीगंज अलीपुर जीता मार्ग तक कराया था आरसीसी रोड निर्माण
आईसीसी निर्माण में भी ठेकेदार ने नहीं दिया था मानक का ध्यान, ठेकेदार द्वारा कराए गए आईसीसी निर्माण में भरा रहता है घरों का गंदा पानी, सड़क निर्माण के समय ही मानकों की अनदेखी कर मनमाने ढंग से ठेकेदार ने किया था सड़क निर्माण, जिस कारण सड़क में घरों का बदबूदार पानी जमा रहता है, सड़क में बदबूदार पानी भरे रहने से स्कूली बच्चों और राहगीरों को हो रही भारी दिक्कत, हर वक्त बना रहता है संक्रमण का डर, इसके बाद भी भ्रष्ट ठेकेदार को मिल रहा है लगातार सरकारी ठेका, अगर जिला अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेकर ठेकेदार द्वारा कराए गए, अब तक के सारे कार्यों की कराई गई जांच तो हर कार्य में मिलेगी खमिया, ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों पर भी गिर सकती है गाज।
*भारतीय संगीत एवं नृत्य महोत्सव के तीसरे दिन कथक एवं भरतनाट्यम नृत्य तथा बिरहा के कलाकारों ने किया भव्य प्रदर्शन*
*न्यायमूर्ति सुधीर नारायण द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की प्रदर्शनी का दर्शकों ने किया अवलोकन*
*कौशाम्बी* भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में इंफोसिस फाऊंडेशन बेंगलुरू एवं भारतीय विद्या भवन के संयुक्त आयोजन शिशिरोत्सव में भारतीय संगीत एवं नृत्य महोत्सव के तीसरे दिन कथक एवं भरतनाट्यम नृत्य तथा बिरहा के कलाकारों ने भव्य प्रदर्शन किया है शिशिरोत्सव के तीसरे दिन दिनांक 16/12/2024 के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निदेशक संदीप सक्सेना एवं संयुक्त निदेशक भारतीय विद्या भवन बेंगलुरू श्री मती नागा लक्ष्मी राव के द्वारा मां सरस्वती को माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति कथक नृत्यांगना उर्मिला शर्मा द्वारा की गई जो अत्यंत ही मनमोहक रही।उसके बाद बिरहा गायक दिनेश यादव एवं ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति से क्षेत्रीय कला को अपने कार्यक्रम में समाहित करते हुए अपने मनोहारी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया और सभी कलाकारों ने दर्शकों का मनोरंजन किया।कार्यक्रम की अगली प्रस्तुति में नृत्यांगना उर्वशी जेटली ने भरतनाट्यम नृत्य के द्वारा पाश्चात्य सभ्यता एवं कला का अनोखा प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में भजन गायिका ज्योति आनंद ने अनेकों बेहतरीन भजन गाए जो अत्यंत ही भावविभोर कर देने वाला था।ऑडिटोरियम में बैठे हुए तमाम दर्शकों ने कार्यक्रम के दौरान तालियां बजाकर कलाकारों का खूब उत्साहवर्धन किया।इसी क्रम में न्यायमूर्ति सुधीर नारायण द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की प्रदर्शनी का अवलोकन ऑडिटोरियम में मौजूद समस्त दर्शकों ने किया जो अत्यंत ही प्रशंसनीय है। कार्यक्रम के अंत में भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के निदेशक संदीप सक्सेना एवं संयुक्त निदेशक भारतीय विद्या भवन बंगलुरू श्री मती नागा लक्ष्मी राव, श्रीमती सोनी सक्सेना,श्री गोविंद कुलकर्णी एवं विजय पारीजा ने सभी प्रतिभागियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया एवं प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्र ने आए हुए अतिथियों समस्त प्रतिभागियों तथा समस्त दर्शकों छात्रों अभिभावकों एवं पत्रकार बंधुओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कल यानी कि चौथे दिन होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।