*पत्नी ने मां और प्रेमी के साथ मिलकर पति को शराब पिलाकर कुएं में धकेल कर दिया था बड़ा घटना का अंजाम
*अवैध संबंधों और प्रॉपर्टी को लेकर हुई थी प्रेम कुमार की हत्या।*
*पत्नी ने मां और प्रेमी के साथ मिलकर पति को शराब पिलाकर कुएं में धकेल कर दिया था बड़ा घटना का अंजाम*
*अवैध संबंधों और प्रॉपर्टी को लेकर हुई थी प्रेम कुमार की हत्या।*
*रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ*
मलीहाबाद,लखनऊ। अवैध संबंध और प्रॉपर्टी को लेकर पत्नी ने मां और प्रेमी के साथ मिलकर पति को शराब पिलाकर कुएं में धकेल कर मार डाला घटना में शामिल चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।
बताते चले की रहीमाबाद थाना क्षेत्र के खंडहुवा गांव के मजरा बांक के निकट गन फैक्टरी के पास कुएं में पुलिस ने बीते 26नवंबर को शव बरामद किया था पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जिसकी मौत पानी में डूबने से हुई थी मृतक के पिता रविंद्र कुमार ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था इस संबंध में रहीमाबाद थाना प्रभार अनुभव सिंह ने बताया प्रेम कुमार 25 नवंबर को अपने गांव चांद सराय से खड़हुआ अपनी ससुराल के लिए निकला था 26 नवंबर को जिसका शव रहीमाबाद थाना क्षेत्र के बांका गांव में कुएं से बरामद हुआ था पुलिस जांच में पता चला कि हत्या का कारण अवैध संबंध और करोड़ों की संपत्ति था।हत्या में प्रेम कुमार की पत्नी खुशबू देवी उनकी मां राम रानी ने घटना को अंजाम दिया दोनों ने प्रेम कुमार को गांव बुलाया और शराब पिलाकर गांव के ही राम शंकर के खेत में बने कुएं में धक्का देकर मार डाला घटना को अंजाम तक पहुंचाने में सुशील यादव और बुद्धि लाल ने सहयोग किया। खुशबू का शादी से पहले सुशील यादव के साथ अवैध संबंध थे खुशबू और उसकी मां रामरानी प्रेम कुमार की करोड़ों की प्रॉपर्टी हथियाना चाहती थी इसीलिए उसकी हत्या की इस संबंध में पुलिस ने खुशबू राम रानी सुशील यादव और बुद्धि लाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।