अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध चलाया गया अभियान 4 कुंतल लहन को किया गया नष्ट
अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध चलाया गया अभियान 4 कुंतल लहन को किया गया नष्ट
सोमनाथ सोनकर की रिपोर्ट
संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देश क्रम में एवं संतकबीरनगर अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर धनघटा क्षेत्राधिकारी अजय सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में धनघटा थानें के पुलिस द्वारा अवैध शराब निर्माण बिक्री व परिवहन के संबंध में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धनघटा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम घोरांग मे अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया
जिसमें 4 कुंतल लहन को नष्ट किया गया पुलिस टीम का विवरण धनघटा प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र उ0 नि0 आजम खाँ उ0 नि0 प्रमोद कुमार नायक उ0 नि0 अनिल राय उ0 नि0 रामदरश यादव का0 सोनू कुमार का0 विनय कुमार का0 मोहन कुमार का0 राणा प्रताप यादव का0 संदीप यादव म0 का0 दामिनी सिंह ।