Uncategorized

*भैंसहां सदर में ओवर ब्रिज के अभाव और पकडिहवा चौराहे पर क्रासिंग के अभाव में अब तक गई सैकड़ों की जान

*भैंसहां सदर में ओवर ब्रिज के अभाव और पकडिहवा चौराहे पर क्रासिंग के अभाव में अब तक गई सैकड़ों की जान*

*ज्ञानेश्वर बरनवाल ब्यूरो चीफ*

कुशीनगर / आज जिस तरह से सरकार सड़क हादसे को रोकने के लिए अभियान चला रही है लोगो में जागरूकता फैला रही है ताकि सड़क हादसे रोकने में मदद हो सके लेकिन कुछ ऐसे जगह है जहां उचित जगह ओवर ब्रिज या क्रासिंग के साथ साथ सर्विस लेन की सड़के नहीं बनी जिसकी वजह से दुर्घटनाएं तेजी से हो रही है । जिसका जीता जागता उदाहरण भैंसहां सदर के क्रॉसिंग का है आपको बता दें कि अब तक सैकड़ों लोगों की जान गवानी पड़ी है यहां बने क्रॉसिंग पर जगह कम होने के नाते लोग बीच में खड़ा होते है और कभी कभी गाड़ियों का इतना संचालन हो जाता है कि लोग काल के गाल में समा जाते है ताजा घटना परसों की है इस जगह पर भैंसहा सदर निवासी छोटेलाल को भी अपनी जान गवानी पड़ी काश यदि ओवर ब्रिज होता तो इनकी जान नहीं जाती ऐसा सूत्रों का मानना है कि जगह कम तेज रफ्तार ट्रक का कहर ने छोटे लाल की जान ले ली इस क्रॉसिंग से लगभग भैंसहा के अधिकांश टोले के लोग जाते है इसके साथ ही साथ इस क्रॉसिंग से पकडिहवा तक लोग उल्टे लेंन में चलने को मजबूर है जिसमें पकडिहवा चौराहे पर यदि क्रॉसिंग बन जाए तो भी काफी दुर्घटनाएं कम हो जाएंगी ऐसा स्थानीय लोगो का कहना है अन्यथा की दृष्टि में भैंसहा सदर में ओवर ब्रिज अति आवश्यक है पकडिहवा चौराहे पर क्रासिंग के अभाव में लोगों को भी उल्टा चलना इस क्रॉसिंग से जान गंवाने का बड़ा कारण है इस चौराहे पर नेशनल हाइवे से पिपरा झाम
को जाने वाली सड़क से हजारों लोग गुजरते है और हादसे के शिकार हो जाते है स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का यह कहना है काश कोई जिम्मेदार जनप्रतिनिधि या नेशनल हाइवे अथार्टी के जिम्मेदार अधिकारी की नजर पड़ती । जिससे लोगों की यात्रा सुरक्षित हो जाती।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!