*आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ*
*आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ*
राधेश्याम गुप्ता ब्यूरो चीफ बलरामपुर
रेहराबजार/बलरामपुर। ICDS विभाग के तत्वावधान में रेहरा बाजार, परियोजना के तहत चयनित 100 आंगनवाड़ी केंद्रों की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई।
इस कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने और आंगनवाड़ियों में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु कार्यकत्रियों की क्षमताओं का विकास करना था।साथ ही साथ ICDS विभाग के द्वारा प्रदान किए जाने वाले समस्त सेवाओ के संबंध में कार्यशाला आयोजित किया गया l
जिसके अंतर्गत कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि DPO निहारिका विश्वकर्मा के द्वारा व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख पंकज चौहान के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी रजनीश मिश्रा, बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ संदीप कुमार, RBSK टीम के सदस्य डॉ अशरफ, ARP चंद्रधर पाठक,मुख्य मंत्री द्वारा पुरस्कृत अध्यापक श्रीराम,पानी संस्थान से ब्लॉक समन्वयक जया श्रीवास्तव, मुख्य सेविका प्रतिमा द्विवेदी,नीलम देवी वर्मा,मनोरानी पानी संस्था से क्षेत्र समन्वयक अर्चना वर्मा और सबाना अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।