जनपद स्तर पर उत्कृष्ट स्वच्छ शौचालय के लाभार्थियों व उत्कृष्ट सामुदायिक शौचालय के लोगों का सम्मान समारोह संपन्न
जनपद स्तर पर उत्कृष्ट स्वच्छ शौचालय के लाभार्थियों व उत्कृष्ट सामुदायिक शौचालय के लोगों का सम्मान समारोह संपन्न
ब्यूरो रिपोर्ट बांदा
विश्व शौचालय दिवस का समापन मानव अधिकार दिवस पर विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें दिनांक 19 नवंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024 तक जनपद में चलाये गये “हमारा शौचालय हमारा सम्मान” अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर व्यक्तिगत शौचालय व सामुदायिक शौचालय के निर्माण एवं संचालन की प्रतियोगिता आयोजित कर विकास खण्ड स्तर व जनपद स्तर पर उत्कृष्ट स्वच्छ शौचालय के लाभार्थियों व उत्कृष्ट सामुदायिक शौचालय के ग्राम प्रधान, सचिव, केयर टेकर व पंचायत सहायक का पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन परियोजना निदेशक व
जिला पंचायत राज अधिकारी, प्रवीणानन्द की अध्यक्षता में किया गया। उक्त अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी प्रवीणानन्द द्वारा जनपद स्तर
पर चयनित 5 व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थी व 3 सामुदायिक शौचालय के ग्राम प्रधानो, सचिवों, केयर टेकरों व पंचायत सहायको को प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर पुरस्कृत किया गया। उन्होने बताया कि उक्त 20 दिवस में जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतो में स्वच्छ
व्यवहार परिवर्तन हेतु स्वच्छ शौचालयों का प्रयोग व सामुदायिक शौचालयों के संचालन एवं प्रयोग हेतु गोष्ठियां व प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी ताकि जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होने कहां कि ओ०डी०एफ० की स्थिति को अपने गांव में निरन्तर बनाये रखने के लिए यह आवश्यक है कि हर व्यक्ति शौचालय का प्रयोग करे तथा जिनके पास शौचालय नही है वो सामुदायिक शौचालयों का प्रयोग करे तथा शौचालय की मांग आनलाइन भारत सरकार की पोर्टल पर करके शौचालय का निर्माण कराये, ताकि गांव स्वच्छ रहे और लोगो का स्वास्थ्य भी अच्छा रहे। उक्त कार्यक्रम में सामुदायिक शौचालय हेतु विकास खण्ड कमासिन की ग्राम पंचायत ममसीखुर्द, के प्रधान देवशरण, ग्राम पंचायत तिन्दवारा विकास खण्ड बडोखरखुर्द के प्रधान सन्तराम राजपूत, ग्राम पंचायत बेंदा विकास
खण्ड तिन्दवारी के ग्राम प्रधान ब्रजेश सिंह को सम्मानित किया गया तथा जनपद स्तर पर स्वच्छ शौचालय हेतु, सबूराम, चुनबाद ग्राम पंचायत ममसीखुर्द विकास खण्ड कमासिन धर्मराजपाल, मुन्नालाल, ग्राम पंचायत मटौधग्रामीण विकास खण्ड बडोखरखुर्द उर्मिला ग्राम पंचायत देवरार विकास खण्ड महुआ को मोमेन्टा व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर जिला समन्वयक मनोज द्विवेदी, नागेन्द्र सिंह, अजय सिंह, रवीन्द्र सिंह, व विकास भवन कर्मचारी अध्यक्ष रीता सिंह उपस्थित रही ।