बेलवा रामजस और सेमरी गांव की बरसात की पानी को समस्या को देखा विधायक कुशीनगर
दो गांवों में बरसात की पानी की समस्या

बेलवा रामजस और सेमरी गांव की बरसात की पानी को समस्या को देखा विधायक कुशीनगर
दो गांवों में बरसात की पानी की समस्या
धनंजय पाण्डेय
कुशीनगर कसया तहसील क्षेत्र के गांव बेलवा और सेमरी गांव में बरसात की पानी की निकासी की मांग कुशीनगर विधायक पीएन पाठक से ग्रामीण रखा था जिसको संज्ञान में लेते हुए विधायक ने मंगलवार को गांव के समीप प्रेम नगर राजवाहा पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता बी राम और उप जिला अधिकारी बैभव मिश्रा के साथ पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या को देखा और अधिकारियों को समस्या को समाधान करने का निर्देश दिया मौके पर अधिकारी समस्या के समाधान के लिए मौके पर ग्रामीणों से चर्चा करते हुए जल निकासी करने के लिए रुट देखा और चिंहित किया गया
बता दें कि बेलवा रामजस और सेमरी गांव के ग्रामीण विधायक पीएन पाठक से बरसात का पानी गांव में जल जमाव रहने और निकासी की समस्या को लेकर एक मांग पत्र सौंपा था जिसको लेकर विधायक पीएन पाठक ने उप जिला अधिकारी बैभव मिश्रा और अधिशासी अभियंता सिंचाई बी राम और अवर अभियंता अवधेश कुमार को साथ लेकर गांव के बाहर पहुंचे और जल निकासी के व्यस्था को चिन्हित किया गया और मौके पर अधिकारियों से वार्ता कर जल निकासी व्यवस्था कराने का निर्देश दिया इस दौरान लोगों ने कहा कि कहा कि गांव में बरसात का पानी लग जाता है जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से हमें बहुत परेशानी होती है इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष अनिल प्रताप राव विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रकाश सिंह अंधा पांडेय ग्राम प्रधान डिम्पल पांडेय विजयकांत मिश्रा सोमनाथ तिवारी मेंहदी हसन संजीव दूबे आदि मौजूद रहे।