Uncategorized

*कैट के व्यापारिक संवाद में व्यापारी समस्याओं पर की गई चर्चा*

*दिल्ली चांदनी चौक के सांसद एवं कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल सहित अन्य पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित*

*कैट के व्यापारिक संवाद में व्यापारी समस्याओं पर की गई चर्चा*

*दिल्ली चांदनी चौक के सांसद एवं कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल सहित अन्य पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित*

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया राजस्थान के बारा शहर मे राष्ट्रीय व्यापारिक संगठन कैट का व्यापारिक संवाद एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रममें कैट राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद प्रवीण खंडेलवाल का दिल्ली चांदनी चौक से सांसद बनने के बाद प्रथम बार बारां आगमन पर स्वागत सत्कार और अभिनंदन किया गया।

सांसद प्रवीण खंडेलवाल अपने हाडोती के दो दिवसीय प्रवास के तहत बारां में तेल फैक्ट्री- झालावाड़ रोड स्थित शुभम रिजॉर्ट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जहां उनका अभिनंदन किया गया। उक्त कार्यक्रम में चेयरमैन राजस्थान चैप्टर कैट सुरेश पाटोदिया, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोज ड्रॉलिया प्रदेश उपाध्यक्ष सीए अरविंद गोयल प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में ऑनलाइन मार्केटिंग से मुकाबला, जीएसटी की समस्या समेत आदि व्यापारिक चर्चाए की गई।

जिला महामंत्री पराग टोंग्या ने बताया कैट बारां द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यापारियों को व्यापारिक समस्याओं, कैट के बारे में संक्षिप्त परिचय, सभी व्यापारिक संगठनों को एकजुट होकर काम करने समेत आदि विषय पर बातचीत की गई। जिलाध्यक्ष राधेश्याम गर्ग ने सभी आगंतुकों का स्वागत भाषण से स्वागत किया कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम स्वागत गीत, गणेश प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इसके बाद मंचासीन पदाधिकारियों एवं जिला टीम व कस्बा टीम तथा महिला टीम द्वारा स्वागत किया गया।

विष्णु गुप्ता नेशनल गवर्निंग कॉउन्सिल सदस्य ने बताया कि खंडेलवाल का शाम 5 बजे बारां-शिवपुरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वागत- अभिनंदन किया गया। शुभम रिजॉर्ट पहुंचने पर उनका पुलिस बैंड एवम भव्य फूल मालाओं से स्वागत सत्कार किया गया। इसके पश्चात उन्होंने पत्रकार वार्ता एवम् जिले एवम शहर के 500 व्यापारियों के साथ व्यापारिक संवाद किया। प्रवीण खंडेलवाल का परिचय प्रियंका खण्डेलवाल द्वारा देते हुए उनके द्वारा दिए जाने वाले व्यावहारिक और व्यापारिक और वैचारिक तथा सकारात्मक सहयोग का उल्लेख किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि यह वर्ष कैट व्यापारिक सम्मान वर्ष के रूप में मना रहा है साथ ही कैट व्यापारिक हित में एक देश एक चुनाव को समर्थन करता है साथ ही विकसित भारत बनाया जाए एवम सभी सरकार मिशन मोड़ में काम कर रही है। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न को देखते हुए हम कार्य कर रहे है। उन्होंने व्यापारिक संवाद में व्यापारियों की समस्याओं को सुना एवम अन्य विषयों पर चर्चा की तथा भरोसा दिलाया कि उक्त विषयों को संबंधित केंद्रीय मंत्रियों तक पहुंचाएंगे ताकि इनका संभवतया निवारण किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!