Uncategorized

बेटे एक घर को करते हैं रौशन तो बेटियां दो घरों को करती हैं रौशन, हाटा विधायक मोहन वर्मा

अभिभावक जागरूक हो जाए तो देश एक शक्तिशाली राष्ट्र बन सकता है,मोहन पांडेय।

बेटे एक घर को करते हैं रौशन तो बेटियां दो घरों को करती हैं रौशन, हाटा विधायक मोहन वर्मा

अभिभावक जागरूक हो जाए तो देश एक शक्तिशाली राष्ट्र बन सकता है,मोहन पांडेय।

बच्चे देश के भविष्य हैं इसको ध्यान में रखते हुए शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने की आवश्यकता महेंद्र राय।

ज्ञानेश्वर बरनवाल ब्यूरो चीफ देवरिया 

हाटा,कुशीनगर।शिक्षा जीवन का अभिन्न हिस्सा है।यदि यह नही है तो व्यक्ति अधूरा है । इससे ही व्यक्तित्व का निर्माण होता है। लेकिन उसमें संस्कार नही है तो जहां पुर्ण व्यक्तित्व का निर्माण नही होगा वही उसका सर्वांगीण विकास भी नही होगा।
उक्त बातें शनिवार की देर रात मैप पब्लिक स्कूल गोपालपुर बिरैचा के वार्षिकोत्सव समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए हाटा विधायक मोहन वर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि कोई भी देश तभी महान व शक्तिशाली बनता है जब वहां की शत प्रतिशत आबादी शिक्षित होती है। देश का हर नागरिक शिक्षित हो। सरकार देश को शत प्रतिशत शिक्षित बनाने के लिए सारे संसाधन उपलब्ध करा रही है। लेकिन शिक्षा के प्रति अभिभावकों में जागरूकता न होने के चलते यह अभियान सफल नहीं हो पा रहा है।
विशिष्ट अतिथि उपस्थित कवि व शिक्षक मोहन पांडेय ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार 14 वर्ष तक बच्चों को अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के तहत पूर्ण रुप से शिक्षित बनाने का प्रयास कर रही है और इसके लिए जागरुकता अभियान भी चला रही है। अभिभावक जागरुक हो जायं तो देश एक शक्तिशाली राष्ट्र बन सकता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रबन्धक महेन्द्र राय ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। इसको ध्यान में रखते हुए शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने की आवश्यकता है और यह विद्यालय इस पर खरा उतरने का प्रयास कर रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्जवलन व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन के साथ शुरु हुआ। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने संगीत, देश भक्ति गीत,स्वागत गीत,एंकांकी,म्यूजिक डांस,दहेज प्रथा पर अपनी प्रस्तुति दे उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। वहीं अपनी अपनी कक्षाओं में आनवी सिंह,समर प्रताप सिंह,जफर खान, राजवीर सिंह,अराध्या गुप्ता,सूर्य प्रताप मल्ल,दिव्यांशु गुप्ता सहित अन्य प्रथम ,दूसरा व तीसरा स्थान पाये छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। आगन्तुकों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल तिवारी ने किया । जबिक आभार विद्यालय के संरक्षक पवन राय ने व्यक्त किया।
इस दौरान उप प्रधानाचार्य अमित कुमार गुप्ता,डॉ राजेश मिश्रा, अमित सिंह,पूर्व सभासद मुकेश यादव,मुंशी सिंह,राजन गोंड, सहित आदि शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!