*श्रवण कुमार बन काटू यादव ने 350 लोगो को लग्जरी बसों व कारों से ले गए तीर्थ यात्रा*

*श्रवण कुमार बन काटू यादव ने 350 लोगो को लग्जरी बसों व कारों से ले गए तीर्थ यात्रा*
*रामकिशोर यादव लखनऊ*
मलिहाबाद।भाजपा नेता पूर्व सभासद नरेन्द्र यादव उर्फ़ काटू नगर पंचायत क्षेत्र में पिछले चार वर्षों से सैकड़ों लोगों को अपने खर्च पर तीर्थ यात्रा करवा रहे है।
सोमवार को 350 यात्रियों के जत्था लग्जरी बसों व कारों से हरिद्वार एवं ऋषिकेश में निःशुल्क गंगा स्नान करने के लिए रवाना हुए। निवर्तमान जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने नारियल फोड़कर हरी झंडी दिखा कर श्रद्धालुओं को रवाना किया।
काटू यादव ने बताया कि वह अपने स्वयं के खर्चे पर यात्रियों को हरिद्वार गंगा स्नान व चंडी देवी,मंशा देवी के दर्शन कर ऋषिकेश में भगवान नीलकंठ के दर्शन करने का प्रोग्राम है इस बीच रास्ते मे पड़ने वाले अन्य मंदिरों हरिद्वार के सिद्धपीठ सीताराम आश्रम में धर्मवीर महाराज जी के सानिध्य में विशाल भण्डारा भी होगा। आश्रम में कुल 4500 गाएं पली हैं उन गायों का दूध आज भी नहीं निकाला जाता है और न ही दूध की बिक्री की जाती है। गायों का दूध सिर्फ गाय के बझड़े ही पी सकते हैं।काटू यादव ने बताया यात्रा के दौरान यात्रियों को सुबह शाम का भोजन,नाश्ता का और आना जाना बिल्कुल फ्री है जिसकी व्यवस्था वह स्वयं अपने साथियों के सहयोग से करते है।काटू यादव का कहना है कि उन्होंने 11 बार लोगों को यात्रा कराने का संकल्प लिया था जिसके आज पांच वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। सभी का आशीर्वाद रहा तो बाकी वर्ष भी निःशुल्क यात्रा कराते रहेंगे।