Uncategorized

*धार्मिक व सांस्कृतिक स्थलों को सुंदरीकरण एवं पर्यटन स्थल से जोड़ रही है भाजपा सरकार कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही*

कोटवा बावन मोर्चा प्राचीन मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं विकास एवं अन्य परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

*धार्मिक व सांस्कृतिक स्थलों को सुंदरीकरण एवं पर्यटन स्थल से जोड़ रही है भाजपा सरकार कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही*

*कोटवा बावन मोर्चा प्राचीन मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं विकास एवं अन्य परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास*

*नगर का चौमुखी व सर्वांगीण विकास ही संकल्प नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र यादव*


ज्ञानेश्वर बरनवाल ब्यूरो चीफ 9टीवी न्यूज़ देवरिया

देवरिया जनपद के नव सृजित आदर्श नगर पंचायत हेतिमपुर के कोटवा बावन मोर्चा प्राचीन दुर्गा मंदिर के सौंदर्यकरण एवं विकास कार्यों को गति देते हुए आज कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने 2 करोड़ 34 लाख बीस हजार रुपए की लागत से प्राचीन माँ दुर्गा मंदिर के सुंदरीकरण, एवं पर्यटन स्थल नगर पंचायत हेतिमपुर में स्टडी सेंटर एवं डिजिटल लाइब्रेरी, साथ ही पार्क व जिम से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया।


कृषि मंत्री श्री शाही ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के विकास के लिए आज निरंतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हर वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाएँ चलाई जा रही हैं। गाँव, गरीब, किसान और युवा, जनकल्याण योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले यह योगी मोदी सरकार की प्राथमिकता हैं। आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, वह क्षेत्र के विकास को नई ऊँचाइयों तक ले जाएँगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करेंगी।
कृषि मंत्री ने कहा कि आगे कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और पर्यटन के क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा। सरकार राम मंदिर, काशी विश्वनाथ, मथुरा मंदिर ही नहीं सभी धार्मिक सांस्कृतिक स्थलो को सुंदरीकरण एवं पर्यटन स्थल से जोड़ रही हैं कोटवा बावन मोर्चा प्राचीन दुर्गा शक्ति मंदिर लोगों का आस्था का केन्द्र है जिसे हमने विकसित बनाने के लिए 2 करोड़ 34 लाख रुपए में सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन स्थल के रूप विकसित किया जाएगा योगी सरकार गाँवों और छोटे शहरों में भी बड़े शहरों जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि कोई भी युवा, किसान या नागरिक संसाधनों की कमी के कारण पीछे न रह जाए। कृषि क्षेत्र के विकास को लेकर भी सरकार लगातार प्रयासरत है। किसानों को उन्नत तकनीक, सिंचाई सुविधाएँ, अनुदान और नई योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
वंदन,आकांक्षी नगर योजना के तहत नगर पंचायत हेतिमपुर के वार्ड संख्या-8 में37.05लाख रूपए की लागत से स्टडी सेंटर एवं डिजिटल लाइब्रेरी के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी कृषि मंत्री श्री शाही ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह लाइब्रेरी छात्रों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अत्यधिक लाभकारी होगी। इसमें डिजिटल संसाधन, ऑनलाइन अध्ययन सामग्री और ई-लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मंत्री ने कहा कि यह प्रयास युवाओं को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने में सहायक होगा और उनके भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इसी क्रम में, नगर पंचायत हेतिमपुर के वार्ड संख्या-6 में 44.97लाख रूपए की लागत से बनने वाले पार्क एवं जिम के निर्माण कार्य की आधारशिला भी रखी गई। इस पार्क में टहलने के लिए ट्रैक, ओपन जिम, ग्रीन एरिया और अन्य सुविधाएँ होंगी, जिससे नागरिकों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने में सहायता मिलेगी। कृषि मंत्री ने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है, और इसी दिशा में यह पार्क एवं जिम एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कहा कि जनपद देवरिया के कोटवा बावन मोर्चा में स्थित दुर्गा देवी स्थल के पर्यटन विकास कार्य हेतु ₹97.20 लाख की स्वीकृत लागत निर्धारित की गई है। इस परियोजना का कार्य पर्यटन विभाग द्वारा कराया जा रहा है। इसके अंतर्गत यात्री निवास, स्टोन फ्लोरिंग, सबमर्सिबल पंप बोरिंग सहित, पाथवे, स्टोन बेंच, विद्युतीकरण, पुरुषों एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग टॉयलेट ब्लॉक, सेप्टिक टैंक एवं सोकपिट जैसी सुविधाएँ विकसित की जाएँगी। मंदिर परिसर के सुंदरीकरण से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय तिवारी, जिला महामंत्री श्री निवास मणि त्रिपाठी, देसई मंडल अध्यक्ष उमापति सिंह, पथरदेवा नगर पंचायत अध्यक्ष कांति सिंह, राजकेश्वर जायसवाल, मुन्ना लाल पासवान ,ओम प्रकाश निषाद, पारस विश्वकर्मा, हरिलाल सिंह,समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय लाल श्रीवास्तव ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!