केकरे हाथे कनक पिचकारी, केकरे हाथे अबीरा..
श्री रामजानकी मन्दिर परिसर में होली मिलन समारोह में गूंजे फाग गीत

केकरे हाथे कनक पिचकारी, केकरे हाथे अबीरा..
श्री रामजानकी मन्दिर परिसर में होली मिलन समारोह में गूंजे फाग गीत
ज्ञानेश्वर बरनवाल ब्यूरो चीफ 9टीवी न्यूज देवरिया
देवरिया जनपद के हेतिमपुर नगर पंचायत के श्री राम जानकी मन्दिर परिसर में मन्दिर महंथ सीताराम त्यागी व मन्दिर के पुजारी की देख रेख में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन हुआ।
फगुहरा दल ने ढोलक और झाल की थाप पर पारंपरिक फाग गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। जिसमें ” केकरे हाथे कनक पिचकारी, केकरे हाथे अबीरा.., फाग पर लोग जमकर झूमे। सभी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए सीताराम त्यागी जी ने कहा कि होली भाईचारे और सौहार्द का पर्व है। जिसमें सभी लोग गिले – शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाते हैं और मंगलकामना करते हैं। उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में होली ऐसा अवसर है जो सभी को एकजुट होकर प्रफुल्लित होने का मौका देता है।इस दौरान हेतिमपुर नगर की समस्त सम्मानित जनता सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह में होली के रंगों के साथ मेल-मिलाप और भाईचारे की अनूठी झलक देखने को मिली।