Uncategorized

बिहार विधानसभा में परबत्ता विधायक ने केरिया गाँव के पुनर्वासितों का मुद्दा बुलंदी के साथ उठाया

बिहार विधानसभा में परबत्ता विधायक ने केरिया गाँव के पुनर्वासितों  का मुद्दा बुलंदी के साथ उठाया

नवीन कुमार(सब एडिटर बिहार)

बिहार//परबत्ता विधायक ने विधानसभा में कोलवारा पंचायत अंतर्गत केरिया गांव के पुनर्वासितों का मुद्दा उठाया जिस पर मंत्री ने सकारात्मक जवाब देते हुए एक हफ्ते के भीतर अनुमंडल प्रशासन से जांच प्रतिवेदन मांगा है दरअसल विधायक ने मुद्दा उठाते हुए प्रश्न पूछा था कि कोलवारा पंचायत वार्ड 14 केरिया ग्राम में सन 1960 में करीब 400 परिवारों को पुनर्वास कर बसाया गया था, परन्तु किसी भी परिवार को जमीन का पर्चा नहीं मिलने के कारण सरकार द्वारा मिलने वाली सरकारी सहायता राशि नहीं मिल पा रही है, इससे वहां पर रह रहे परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, ?विधायक को जवाब देते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, ने समाहर्त्ता, खगड़िया से प्राप्त प्रतिवेदनानुसार अंचल अधिकारी परबत्ता के पत्रांक-472, दिनांक-28.02.2025 के अनुसार जिला भू-अर्जन कार्यालय में उपलब्ध भू-अर्जन वाद सं0-99/1961-22, 60/62-63 जो जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है, अवलोकन से स्पष्ट होता है कि ग्राम-कैरिया मौजा-पुनौर में मात्र 10.40 एकड़ जमीन का अर्जन हुआ है, जिसपर उस समय 208 परिवारों को बसाया जा चुका है। ग्राम-कैरिया के विस्थापित परिवारों को पुनर्वासित करने हेतु विस्थापित परिवारों की सूची से संबंधित अभिलेख लगभग 60 वर्ष पुराना होने एवं सूची संधारित नहीं रहने के कारण किन-किन विस्थापित परिवारों को पुनर्वासित किया गया है, स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। पुनर्वासित परिवारों के जाँच हेतु अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी की अध्यक्षता में छः सदस्यीय टीम गठित कर दी गयी है। गठित जाँच टीम को निदेशित किया गया है कि एक सप्ताह के अंदर पुनर्वासित परिवारों की जाँच कर मंतव्य सहित प्रतिवेदन उपलब्ध करावें जाँच टीम का प्रतिवेदन उपलब्ध होने के उपरांत शेष पुनर्वासित परिवारों को अभियान बसेरा-02 के तहत बंदोबस्ती पर्चा निर्गत करा दी जायेगी। वही विधायक ने एक बार फिर भरतखंड स्थित ऐतिहासिक धरोहर 52 कोठली 53 को पर्यटन की दृष्टिकोण से पुनर्जीवित करने का मुद्दा उठाया एवं पर्यटन विभाग से इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने की मांग की हालांकि जवाब में पर्यटन मंत्री ने सकारात्मक उत्तर देते हुए कहा कि जिलाधिकारी से प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है समीक्षा के बाद ही इस पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी बहरहाल विधायक के इस पहल पर मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह, कोलवारा प्रमुख प्रतिनिधि बबलू मंडल मुखिया छोटू मंडल, निलेश पासवान, बालमुकुंद मंडल, हरिलाल, डॉ मुकेश , जुलुम यादव , श्री कृष्ण मुखिया, मुखिया राजेश मंडल निलेश मंडल, शंकर सिंह, के साथ अन्य लोगों ने आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!