*जिलाधिकारी ने नवनिर्मित सभागार का किया निरीक्षण, शीघ्र निर्माण पूर्ण करने के निर्देश*

*जिलाधिकारी ने नवनिर्मित सभागार का किया निरीक्षण, शीघ्र निर्माण पूर्ण करने के निर्देश*
ज्ञानेश्वर बरनवाल ब्यूरो चीफ 9टीवी न्यूज
देवरिया जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट स्थित नवनिर्मित सभागार का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए, ताकि इसका शीघ्र उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण की गुणवत्ता और डिजाइन संबंधी बिंदुओं का भी जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए और तय मानकों का पालन किया जाए। साथ ही, समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही या देरी स्वीकार नहीं की जाएगी। यदि कार्य में अनावश्यक विलंब या अनियमितता पाई गई, तो जिम्मेदार अधिकारियों एवं संबंधित एजेंसी के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।