Uncategorized

*S.B.D कान्वेंट स्कूल के छात्रों ने राष्टीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया स्कूल का मान सम्मान**

*S.B.D कान्वेंट स्कूल के छात्रों ने राष्टीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया स्कूल का मान सम्मान**

*उमेश निषाद देवरिया तहसील*

कहते हैं कि मेहनत और लगन दृढ़ इच्छा से कोई भी लक्ष्य सफलता हासिल की जा सकता है इसे चरितार्थ किया है S.B.D कान्वेंट स्कूल हेतिमपुर के होनहार मेधावी छात्रों ने राष्टीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में उत्तीर्ण कर विद्यायल और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है।
देवरिया जनपद के हेतिमपुर नगर पंचायत में स्थित S.B.D कान्वेंट स्कूल के होनहार छात्रों ने जिले पर आयोजित राष्टीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है आपको बता दें कि यह प्रतियोगिता 8 नवम्बर 2024 को जिले पर आयोजित की गई थी जिसमें पूरे जिले के स्कूलों से आठवीं के छात्र छात्राएं शामिल हुए थे। जिसका परिणाम 28 फरवरी 2025 को घोषित किया गया। जिसमें S.B.D कान्वेंट स्कूल के पांच होनहार छात्रों ने योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण कर अपनी योग्यता एवं प्रतिभा का परिचय दिया है। तथा जिले पर S.B.D कान्वेंट स्कूल का मान सम्मान और नाम रोशन किया। S.B.D कान्वेंट स्कूल के होनहार छात्र छात्राएं का नाम क्रमशः आंचल प्रजापति सुपुत्री नाथू प्रजापति भुजौली निवासी, नैतिक प्रजापति सुपुत्र नंदलाल प्रजापति निवासी डुमरी स्वामी पट्टी,अंजली गुप्ता सुपुत्री अनिल गुप्ता निवासी स्वामी पट्टी,आकाश कन्नौजिया सुपुत्र जयप्रकाश कन्नौजिया निवासी हेतिमपुर कुंवरटोला, अंकुश गुप्ता सुपुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी डुमरी स्वामी पट्टी प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता अर्जित की। जिन्हें सरकार द्वारा कक्षा नौवीं से बारहवीं तक सरकार द्वारा सालाना 12000 हजार रुपए छात्रवृति मिलेगी।S.B.D कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य निखिल सिंह ने विद्यालय परिवार के इन सभी होनहार छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों की उपलब्धियों एवं सफलता पर हमें गर्व है इन होनहार छात्रों ने अपनी बौद्धिक योग्यता के बदौलत जिले में S.B.D कान्वेंट स्कूल का नाम रोशन एवं स्कूल का मान सम्मान,गौरव बढ़ाए हैं। छात्रों की सफलता अन्य छात्रों के लिए आगे बेहतर शिक्षा अर्जित करने एवं उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा ।S.B.D कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रधानाचार्य निखिल सिंह, शिक्षक ओम प्रकाश मल्ल, विजय गिरी, अंजनी गुप्ता,दिलीप प्रसाद,चंदन कुमार प्रबंधक त्रिभुवन सिंह सहित गुरुजनों एवं अपने माता पिता को दिया है S.B.D कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने सभी होनहार छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!