पी डी ए जन चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

पी डी ए जन चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
सैकड़ों सपा कार्यकर्ता रहे मौजूद ।
ज्ञानेश्वर बरनवाल ब्यूरो चीफ
देवरिया हेतिमपुर भारतीय जनता पार्टी की सरकार महिलाओं और कमजोर वर्ग की दुश्मन है उक्त बातें समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के विशेष आमंत्रित सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य कमलेश पांडेय ने विधानसभा पथरदेवा के नगर पंचायत हेतिमपुर मठिया में पी डी ए जन चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही ,
श्री पांडे ने कहा कि सपा की सरकार में अखिलेश यादव ने 55 लाख गरीब महिलाओं को जाति धर्म से ऊपर उठकर₹6000 सालाना पेंशन देने का काम किया था ताकि महिलाएं किसी पर आश्रित ना रहे और आगे आने वाले सरकार में₹12000 देने की घोषणा किया था कमजोर वर्ग के लोगों के लिए तमाम तरह की सुविधा सपा सरकार ने दिया था लेकिन भाजपा सरकार आते ही महिलाओं को मिलने वाला ₹6000 समाजवादी पेंशन खत्म कर दिया महंगाई ईतना बढ़ा दिया कि कमजोर वर्ग की कमर टूट गई है l
पूर्व मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार नौजवानों के साथ धोखा कर रही है सरकारी नौकरी देने के बजाय गुजरात के ठेकेदारों के माध्यम से आउटसोर्सिंग की नौकरी दे रही है जो इंसान के लिए सिर्फ जिंदा रहने की व्यवस्था है इससे आम आदमी अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है श्री त्रिपाठी ने कहा कि आने वाले समय 2027 में जनता भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें ताकि सपा की सरकार बन सके और महिलाओं को 2000 महीना समाजवादी पेंशन मिले, शादी अनुदान मिले, नौजवानों को सरकारी नौकरी मिले, महंगाई पर नियंत्रण हो सके ,रसोई गैस सस्ता हो सके और भाजपा सरकार द्वारा बंद किया गया चीनी और मिट्टी का तेल भी शुरू हो सके और 300 यूनिट फ्री बिजली हर घर को मिल सके l
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष फखरुद्दीन खान तथा संचालन भगवती मिश्रा ने किया l
बैठक को मुख्य रूप से बैजनाथ मिश्रा ,धर्मवीर गुप्ता, सुभाष पाठक ,संजय कुमार मल्ल, महाजन सिंह पटेल ,मारकंडेय सिंह पटेल, प्रभात यादव ,विनय गौड़ ,रिखई गौड़ ,जितेंद्र सिंह, राज किशोर सिंह, शाकिर अली, धर्मेंद्र मणि त्रिपाठी ,फरिंदर तिवारी ,संकटा प्रसाद चतुर्वेदी, जितेंद्र कनौजिया ,अरविंद यादव, अयोध्या सिंह ,छेदी सिंह, प्रहलाद निषाद ,जयश्री सिंह आदि ने संबोधित किया ll