*पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर ने रेलवे स्टेशन सदर देवरिया का किया निरीक्षण*

*पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर ने रेलवे स्टेशन सदर देवरिया का किया निरीक्षण*
उमेश निषाद देवरिया तहसील
देवरिया पुलिस विक्रान्त वीर द्वारा आज दिनांक 16.02.2025 को कुंभ मेला के मद्देनज़र श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए रेलवे स्टेशन सदर देवरिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर, यात्री प्रतीक्षालय, रेलवे प्लेटफॉर्म और पार्किंग क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । उन्होंने रेलवे पुलिस और जिला पुलिस के बीच समन्वय बनाए रखने पर विशेष जोर दिया, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो प्राथमिकता रखा जाए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की भी जांच की और यह सुनिश्चित किया कि सभी कैमरे क्रियाशील हों तथा उनकी निगरानी निरंतर की जाए
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक जी0आर0पी0 देवरिया एवं डॉग स्क्वायड टीम मौजूद रहें । उन्होंने अपने-अपने क्षेत्राधिकार में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क और चौकस रहने के निर्देश दिए ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों और लावारिस वस्तुओं पर कड़ी नजर रखने के लिए संबंधित को आदेश निर्देश दिया गया ।