Uncategorized

बजरंगबली चौक राजनगर तेलिया बथान में हो रही रामधुनी महा यज्ञ का आज शाम होगा समापन

बजरंगबली चौक राजनगर तेलिया बथान में हो रही रामधुनी महा यज्ञ का आज शाम होगा समापन

नवीन कुमार/खगड़िया 

खगड़िया/परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंगबली चौक राजनगर तेलिया बथान में आज दिनांक 12 फ़रवरी 2025 के शाम 7 बजे रामधुनी महा यज्ञ का समापन होने जा रहा है। दूर दूर तक के श्रद्धालुगण पहुंच रहे हैं। खासकर महिलाओं की काफ़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी है।

लोग हरे राम हरे कृष्ण की भक्ति में लीन हैं। वही अगर बात करे भजन मंडली की तो श्री शारदा संगीत मंडली खजूरी (सहरसा) के महंत राधेश्याम पासवान तो तो अपने जादूभरे आवाज से दर्शकों को झूमने पर कर दिया मजबूर। वहीं नर्तकी बेबी कुमार, मुस्कान कुमारी, रितिका रानी,पवन,सोनी,टुनटुन, प्रीतम ने अपने नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया।

वहीं दूसरी ओर जय कृष्ण बाल मंडली के महंत संतोष जी ने महायज्ञ रामधुनी यज्ञ में अपने सुरीली आवाज से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। नृत्य कलाकार मृत्युञ्जय, माणिक, सुधीर करन, सोनू, श्री राम,अरविंद,मिथिलेश, संतोष, सुनील ने अपने कला में कोई कसर नहीं छोडे। दर्शक भी डटे रहे।

जिसे आप लाइव तस्वीर में देख सकते हैं। इस रामधुनी यज्ञ के अवसर पर मेला का भी आयोजन किया गया है। लोग मेले में खरीददारी भी कर रहे है तो कही लोग मिठाई चाउमीन, गोलगप्पा भी खा रहे है। गजब की भीड़ जुटी है। इस महा यज्ञ को सफल बनाने में बालकृष्ण मंडल, कौशल किशोर, राजेश ठेकेदार, वीरेन्द्र मंडल, मणिकांत मंडल, अजय मंडल,राजकुमार जी के साथ कई और ग्रामीणों का सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!