*गंगा नदी के किनारे पिकनिक मनाते देखे गए सरकारी स्कूल के छात्र और शिक्षक*
*गंगा नदी के किनारे पिकनिक मनाते देखे गए सरकारी स्कूल के छात्र और शिक्षक*
*दिलीप कुमार पांडेय*
*चायलकौशाम्बी* सिराथू तहसील क्षेत्र के उलाचूपुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के साथ छात्र छात्राएं बसंत पंचमी के दिन गंगा नदी के किनारे पिकनिक मनाते देखे गए हैं बसंत पंचमी को पिकनिक मनाने की अध्यापकों की इच्छाएं हुई तो उन्होंने छात्र-छात्राओं को भी साथ ले लिया और गंगा किनारे पहुंच गए हैं जहां जमकर मौज मस्ती हुई है बच्चों को लेकर शिक्षक घूम रहे थे अभिभावकों ने सवाल उठाया है कि उलाचू पुर के स्कूल के बच्चों को संदीपन घाट गंगा नदी के किनारे लेकर घूम रहे अध्यापक व अध्यापिका को कौन सा आदेश मिला था जो शिक्षण के समय शिक्षण कार्य को छोड़कर भीड़ के क्षेत्र में स्कूल के छात्र-छात्राओं को लेकर शिक्षक गए हैं चर्चाओं पर जाए तो शिक्षक और शिक्षिकाएं की पिकनिक मनाने की इच्छाएं हुई तो वह यदि अकेले जाते तो सवाल खड़े होते इसलिए उन्होंने स्कूल के छात्र-छात्राओं को भी साथ ले लिया है और बसंत पंचमी के दिन जमकर पिकनिक मनाया है।