*अधिकारियों के लापरवाही के चलते हाई टेंशन बिजली का पोल काफ़ी समय नीचे लटके*
*डंपर तार मे फसा बिजली का पोल टूटा बिजली की सप्लाई होती तो जा सकती थी ड्राइवर कि जान*
*रामकिशोर यादव लखनऊ*
बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही आई सामने तिराहे पर पोल से नीचे लटक रहे बिजली के तारो मे डंपर फसा, उस समय बिजली न आने से बाल बाल बची ड्राइवर की जान ।
मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नई बस्ती धनेवा मे प्रगतिशील स्कूल तिराहे के पास हाई टेंशन बिजली का पोल लगा है जिसके तार काफी अरसे से नीचे लटके है इसी पोल के जरिये दो गांव (नई बस्ती धनेवा ,मोहम्मद नगर) मे बिजली की सप्लाई होती है । तार नीचे होने के कारण आए दिन कोई न कोई डंपर, पिकप, ट्रक , डीसीएम जैसे अन्य उंची गाड़ी इन्ही तारो में फंस जाती है । रविवार को लगभग चार बजे मोहम्दनगर गांव मे चल रहे सड़क निर्माण मे लगा डंपर जब इस तिराहे से गुजरा तो उसका डंपर इन्ही तार मे फस गया जिससे बिजली का पोल टूट गया गनीमत रही कि उस समय बिजली आपूर्ति बंद थी जिससे ड्राइवर आनंद की जान बाल बाल बच गई जिसकी जानकारी बिजली विभाग को दी गई ।मौके पर पंहुचे जेईई ने सारा दोष डंपर के ड्राइवर के ऊपर मढ़ दिया जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्राइवर की कोई गलती नही थी। तार नीचे लटके होने से पोल टूटा है , बिजली विभाग की लापरवाही से आए दिन कोई न कोई गाड़ी से तार टकराकर टूट जाते है या फेस उड़ जाते हैं तिराहा होने के कारण गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है जिससे दोनों गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है।