*स्कूल चलो अभियान रैली का हुआ आयोजन*

*स्कूल चलो अभियान रैली का हुआ आयोजन*
*रामकिशोर यादव लखनऊ*
मलिहाबाद।बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयो में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत बच्चो का ज्यादा से ज्यादा नामांकन कराने के उद्देश्य से खंड शिक्षा अधिकारी पदम शेखर मौर्य के मार्गदर्शन मे परिषदीय विद्यालयों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक करके नवीन नामांकन व आउट ऑफ स्कूल बच्चो को प्रोत्साहित कर उनका नामांकन कराने विद्यालयों में दी जा रही निशुल्क सुविधाओं से लोगो को जागरूक किया गया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्राथमिक विद्यालय ढेढेमऊ,पुरवा एव भतोइया के बच्चों की सहायता से गांव गांव में जाकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की मुस्कान नुक्कड़ नाटक समिति द्वारा लोगो को स्कूल में नामांकन करने के लिए प्रेरित किया गया।
ग्राम पुरवा की अभिभावक निशा कुमारी ने बताया कि उनकी बेटी अर्पिता प्राथमिक विद्यालय पुरवा में पढ़ रही है सरकार की ओर से सभी निशुल्क सुविधाये उपलब्ध हो रही हैं। मैं गांव के अन्य लोगों को भी नामांकन करने के लिए प्रेरित करूंगी। परिषदीय विद्यालयों में निशुल्क शिक्षा के साथ ही निशुल्क पाठय पुस्तके, ड्रेस,जूता मोजा स्वेटर , मध्यान भोजन की व्यवस्था, विभिन्न प्रकार के डिजिटल माध्यम से पढ़ाई, स्वास्थ्य सुविधाओं से बच्चो की देखरेख , बाल केंद्रित शिक्षा राष्ट्रीय आय और योग्यता आधारित छात्रवृत्ति, इंस्पायर अवार्ड में बच्चों को दस हजार की सहायता राशि, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर आधारित शिक्षा, नवोदय विद्यालय, अटल आवासीय विद्यालयों में चयन हेतु निशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
इस अवसर पर एआरपी हरिशंकर राठौर,योगेश द्विवेदी,आरती वर्मा, प्रमोद कुमार सहित तमाम शिक्षक सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे।