*रामनवमी के मौके पर मलिहाबाद में निकाली गई भव्य शोभायात्रा*

*रामनवमी के मौके पर मलिहाबाद में निकाली गई भव्य शोभायात्रा*
*रामकिशोर यादव लखनऊ*
मलिहाबाद।
रामनवमी के अवसर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को त्रिवेणी शिवालय मुंशीगंज मलिहाबाद से शोभायात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा नगर के विभिन्न इलाकों से होती हुई मां शीतला देवी मन्दिर शीतलनटोला पर समाप्त हुई।
बजरंग दल कार्यकर्ता भूपेंद्र सिंह, सुनील शर्मा, सूरज सिंह, सुनील अर्कवंशी, रवि राजपूत, प्रमोद कुमार आदि की अगुवाई मे मंगलवार दोपहर मे शुरू हुई यह शोभायात्रा मुंशीगंज, कटरा, गल्ला मण्डी, डाकघर तिराहा होते हुये मलिहाबाद चौराहे पहुंची। यहाँ से तहसील मुख्यालय, चौधराना, बशारत तरफदार, सैय्यद बाडा होते हुये शाम करीब चार बजे माँ शीतला देवी मन्दिर पहुंची। जहाँ इसका औपचारिक समापन किया गया। डीजे पर गूंज रहे राम जी के भजन और भगवा वस्त्र धारण किये कार्यकर्ताओं का स्थानीय लोगों ने जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया एवं जलपान कराया। इस शोभायात्रा मे सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।