*कोई भी देश तभी शक्तिशाली व महान बन सकता है जब देश का हर नागरिक शिक्षित हो, हाटा विधायक मोहन वर्मा*

*कोई भी देश तभी शक्तिशाली व महान बन सकता है जब देश का हर नागरिक शिक्षित हो, हाटा विधायक मोहन वर्मा*
*ज्ञानेश्वर बरनवाल ब्यूरो चीफ 9टीवी न्यूज़*
हाटा,कुशीनगर।जीवन में शिक्षा का महत्व अति महत्वपूर्ण है। अशिक्षा व्यक्ति के लिए अभिशाप है। शिक्षा से ही व्यक्तित्व का निर्माण होता है लेकिन यदि उसमें संस्कार नहीं है तो पूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण नहीं हो सकता है। ऐसे में शिक्षा के संस्कार देना अति आवश्यक है।
उक्त बातें शुक्रवार को श्रीनाथ संस्कृत महाविद्यालय से संलग्न प्राथमिक अनुभाग के अभिभावक सम्मेलन,प्रतिभा सम्मान व वार्षिकोत्सव समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित काते हुए हाटा विधायक मोहन वर्मा ने कही।उन्होंने कहा कि कोई भी देश तभी महान व शक्तिशाली बन सकता है जब देश का हर नागरिक शिक्षित हो। सरकार देश को शत प्रतिशत शिक्षित बनाने के लिए सारे संसाधन उपलब्ध करा रही है लेकिन शिक्षा के प्रति अभिभावकों में जागरकता न होने के चलते यह अभियान सफल नहीं हो पा रहा है। विशिष्ट अतिथि उपस्थित नरेंद्र सिंह गोरखपुर मंडल उपनिरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार 14 वर्ष तक बच्चों को अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के तहत पूर्ण रुप से शिक्षित बनाने का प्रयास कर रही है और इसके लिए जागरुकता अभियान भी चला रही है। अभिभावक जागरुक हो जायं तो देश एक शक्तिशाली राष्ट्र बन सकता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के वरिष्ठ चिकित्सक व स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. वी. प्रसाद ने कहा कि सही स्वास्थ्य के बिना शिक्षा ग्रहण नहीं की जा सकती है। शरीर में होने वाली छोटी छोटी बीमारियों के प्रति जागरुक होने की आवश्यकता है। इनके प्रति लापरवाही के चलते ये बीमारियां जानलेवा भी बन जाती है। महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के मंत्री गंगेश्वर पाण्डेय ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। इसको ध्यान में रखते हुए शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने की आवश्यकता है और यह विद्यालय इस पर खरा उतरने का प्रयास कर रहा है। प्रबन्धक अग्निवेश मणि ने कहा कि महाविद्यालय से संलग्न प्राथमिक अनुभाग जिस मनोयोग से ग्रामीण गरीब बच्चों को शिक्षित कर रहा है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम ही है। महाविद्यालय प्रबन्धन संसाधान उपलब्ध कराने में कभी पीछे नहीं हटेगा।
कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्जवलन व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन के साथ शुरु हुआ। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने संगीत शिक्षक जयगोविन्द मणि के निर्देशन में देश भक्ति गीत,स्वागत गीत,एंकांकी,म्यूजिक डांस,दहेज प्रथा पर अपनी प्रस्तुति दे उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। वहीं अपनी अपनी कक्षाओं ने स्थान पाये छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। आगन्तुकों का स्वागत व संचालन प्राथमिक अनुभाग के शिक्षक संजय पाण्डेय व मोहन पाण्डेय ने किया । जबिक आभार महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राजेश कुमार चतुर्वेदी ने व्यक्त किया।
इस दौरान नंद किशोर नाथानी उर्फ पप्पू भैया,राम चन्द्र पांडेय,राम सुभाष पांडेय,विश्वास मणि उर्फ मंचू ,दिलीप जायसवाल, पिन्टू उपाध्याय,राजू बरनवाल,संजय दूबे,रामगोविन्द मणि, ब्रजेश मणि,कालिका दूबे,मोहन पाण्डेय,संदीप पाण्डेय,वशिष्ठ द्विवेदी,रामानुज द्विवेदी,ब्रह्मानन्द,दिनेश भारद्वाज,मिथिलेश चौरसिया,पवन शुक्ला,राधेश्याम पाण्डेय,श्यामनारायन पाण्डेय,रीता त्रिपाठी,अवधेश सिंह,विजय लक्ष्मी दूबे,श्रुतीश्वर शुक्ला,मुंशी सिंह,अनुराग कुशवाहा, हरेंद्र सिंह सहित आदि उपस्थित रहे।