*जिलाधिकारी की उपस्थिति में हुई क्रॉप कटिंग।।*

*जिलाधिकारी की उपस्थिति में हुई क्रॉप कटिंग।।*
उमेश निषाद देवरिया तहसील
देवरिया जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की उपस्थिति में आज सदर तहसील स्थित ग्राम सोन्दा में गेहूं के फसल की कटाई करायी गई। क्रॉप कटिंग के माध्यम से गेहूं की औसत पैदावार का आंकलन किया जाता है, जिससे शासन को अवगत कराया जाता है। क्रॉप कटिंग के लिए खेत एवं स्थल का चयन रेंडमली किया जाता है।
जिलाधिकारी आज अपराह्न सोन्दा पहुंची। वहां उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को राजस्व परिषद द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार अपने समक्ष क्रॉप कटिंग करने का निर्देश दिया। कृषक रामकेवल गुप्ता के 0.004 हेक्टेयर क्षेत्रफल में कटाई की गई जिसमें कुल पैदावार 20 किलो 200 ग्राम निकला। उक्त खेत में प्राप्त गेहूं की उपज के आधार पर उत्पादकता 47 क्विंटल प्रति हेक्टेयर आंकलित की गई। इस अवसर पर तहसीलदार कृष्णकांत मिश्रा, कानूनगो अश्विनी श्रीवास्तव एवं लेखपाल मानवेंद्र सिंह सहित विभिन्न लोग मौजूद थे।