Uncategorized

*डीएम विशाख ने मलिहाबाद तहसील समाधान दिवस पर सुनी जनता की समस्याएं*

*सभी शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक करें निस्तारण डीएम विशाख*

*डीएम विशाख ने मलिहाबाद तहसील समाधान दिवस पर सुनी जनता की समस्याएं*

*सभी शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक करें निस्तारण डीएम विशाख*

*रामकिशोर यादव लखनऊ*

मलिहाबाद।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम विशाख जी तहसील पहुंचे उन्होंने जनसुनवाई करते हुए बताया सभी विभागो को प्रकरणों का तत्काल गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण
मलिहाबाद सरोजिनी नायडू सभागार में डीएम विशाख जी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। जिनमें से मौके पर
कुल 136 शिकायतें आई जिनमें से 32 शिकायतों का तुरंत निस्तारण किया गया बाकी बची 104 शिकायतों का निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

डीएम साहब कांति पत्नी गुलजारी निवासी ग्राम गांगन बछौली थाना औरास जनपद उन्नाव ने डीएम से न्याय की गुहार लगाई प्रार्थना पत्र देकर बताया कि खागा पुत्र स्वर्गीय बदलू वह माता पच्चो पत्नी खागा निवासी अहमदाबाद कटौली थाना रहीमाबाद लखनऊ के रहने वाले थे उनकी कोई पुत्र नहीं था इनको सिर्फ दो पुत्री थी जिसमें यशोदा पत्नी धनीराम कांति पत्नी गुलजारी हम दोनों सगी बहनें अपने माता-पिता की सेवा करती थी करीब दो महापुर माता का देहांत हो गया उसके उपरांत हम लोग कुछ दिन के लिए अपने घर शिवपुरी भादवाना चली गई थी उसके बाद जब मैं 21/1/ 2025 को अपने पिता के घर आई तो देखा कि मेरे घर में रखा सामान सेंध करके निकाल लिया गया था और मकान कब्जा कर रहे थे जबकि हमारी माता और पिताजी ने अपनी चल और अचल संपत हम दोनों बहनों के नाम कर गई थी दबंग आए दिन गालियां और जान से करने की धमकी देते हैं डीएम ने थाना अध्यक्ष रहीमाबाद को जांच करके उचित कार्रवाई करने का दिया आदेश , समाजसेवी यूसुफ ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया पिछले कुछ वर्षो से प्राथमिक विद्यालय केवलहार काफी जर्जर है छत और दीवालों का प्लास्टर गिर चुका है छत में सरिया दिख रही है वर्तमान समय में तीन कक्ष जर्जर है लेकिन एक बरामदे में सभी कक्षाएं संचालित हो रही है कभी भी हादसा हो सकता है।डीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी को तत्काल स्कूल का पुनर्निर्माण के लिए आदेशित किया।
ग्राम पंचायत फतेहनगर निवासी पुष्पा देवी,पूनम रावत,रामतीरथ,लीलावती ने डीएम से गुहार लगाते हुए बताया कि ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव की मिलीभगत से गरीबो के आवास आवंटन में पात्रो की अनदेखी करते हुए अपात्रो के लिए आवासों की ऑनलाइन सूची तैयार कर संस्तुति के लिए खंड विकास कार्यक्रम को भेजा गया है।डीएम ने एडीओ पंचायत को जांच कर पात्रो को आवास उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया। ग्राम खड़ौहा निवासी नीरज तिवारी ने बताया गाटा संख्या 601 रकबा 02.253 हे मैकू निवासी खड़ौहा की जमीन लक्ष्मीनारायण निवासी हसनगंज उन्नाव ने फर्जी तरीके से मैकू के भतीजे बन वसीहत ऑनलाइन किया संदेह होने पर वरासत रोक दी गई।और लक्ष्मीनारायण पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की गुहार लगाई।डीएम ने एसडीएम को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए।
मौके पर डीएम विशाख
डीडीओ , एसडीम मलिहाबाद, एसीपी, तहसीलदार, एसडीओ वन, एशियन बिजली विभाग मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!