चैत्र रामनवमीं के अवसर पर कोटवा बावन मोर्चा में लगा मेला उमड़ी श्रद्धालूओं की भारी भीड़ ।।

चैत्र रामनवमीं के अवसर पर कोटवा बावन मोर्चा में लगा मेला उमड़ी श्रद्धालूओं की भारी भीड़ ।।
ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया
देवरिया जनपद के नवसृजित आदर्श नगर पंचायत हेतिमपुर में चैत्र रामनवमी के नौ वें दिन कोटवा बावन मोर्चा में पिछले सैकड़ों वर्षों से मेला आयोजित किया जाता है जहां मेले में आए श्रद्धालू कोट माता मंदिर परिसर में कढाई चढ़ाकर मन्नतें मागतें है। जहां भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है। आपको बता दें कि हेतिमपुर नगर पंचायत में स्थित कोटवा बावन मोर्चा शक्ति पीठ मंदिर आस्था और अटूट श्रद्धा का केन्द्र रहा है जहां दूर दराज से श्रद्धालूओं का आना जाना लगा रहता है। कोटवा बावन मोर्चा मन्दिर परिसर में मनाई जा रही रामनवमी पर्व इस बार कई मायनों में खास रहा क्योंकि इसी इस बार देवरिया जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और पथरदेवा के विधायक उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के द्वारा इस मंदिर के विकास और कायाकल्प के लिए दो करोड़ चौंतीस लाख बीस हजार रुपए की लागत से जीर्णोद्धार होगा जिसका शिलान्यास किया गया।नौ दिनों का शतचंडी महायज्ञ भी हुआ जहां राम लीला का आयोजन किया गया था।
जगह जगह आयोजन स्थल की साफ सफाई व्यवस्था और मंदिर को आकर्षण रंग से सजाया गया था जिसका कुशल नेतृत्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव और मंदिर के महंथ और पुजारी श्री कन्हैया दास जी के द्वारा किया गया। उन्होंने मेले में आए सभी श्रद्धालूओं का आभार और अभिनंदन व्यक्त करते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों का विकास एवम् सुंदरीकरण का कार्य किया जा रहा है ताकी कोटवा बावन मोर्चा शक्ति पीठ की दूर दराज में धार्मिक स्थल के रुप आगे बढ़े।