*अखिल भारतीय जनहित सेवा संघ की तरफ़ से किया गया ईद मिलन समारोह कार्यक्रम मुख्य अतिथि रहे एसीपी उमेश मानें पाटील साहब साथ में पि आईं तुलिंज व सभी पुलिस अधिकारी भारी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारीओ के उपस्थिति में मनाया गया ईद मिलन कार्यक्रम*

*अखिल भारतीय जनहित सेवा संघ की तरफ़ से किया गया ईद मिलन समारोह कार्यक्रम मुख्य अतिथि रहे एसीपी उमेश मानें पाटील साहब साथ में पि आईं तुलिंज व सभी पुलिस अधिकारी भारी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारीओ के उपस्थिति में मनाया गया ईद मिलन कार्यक्रम*
*ब्यूरो चीफ नर्गिस ख़ान*
*9 TV NEWS HINDI*
मुंबई नालासोपारा पुर्व दिनांक 16 अप्रैल 2025 को प्रगति नगर में भारी संख्या में समाज के जिम्मेदार व अनमोल नागरिक सभी ने सेमई खाकर एक दुसरे को ईद मिलन समारोह की बधाई दी देश में भाईचारा बना रहे एसीपी साहब ने सभी हिन्दू मुस्लिम की एकता देखकर बहुत प्रसन्न हुए सभी को बधाई देते हुए कहा की ऐसी कार्यक्रम होनी चाहिए मैं जरूर आऊंगा जहां पर एक दूसरे के साथ मिल जुलकर रहता है एक दूसरे के तेव हारो में सामिल होते हैं एक अच्छी बात है ऐसा कार्यक्रम होना चाहिए आपस में भाईचारा मजबूत हो पुलिस जनता एक दूसरे की ताकत है जबतक समाज अच्छे लोग रफीक अंसारी की तरह रहेंगे समाज मजबूत रहेगा उधर कार्यक्रम आयोजित करने का मकसद भी यही था संगठन का मिठी से मईया खाओगे तो ज़ुबान में मिठास रही कार्यक्रम में आए हुए मेहमानों में मुख्य अतिथि एसीपी उमेश मानें पाटील साहेब तुलिंज पुलिस स्टेंशन के पि आईं बनकर साहेब क्राइम के पि आई पाटील साहेब एपीआई साहेब व सभी पुलिस इंस्टाप व पुर्व सभापती भरत मकवाना साहब बहुजन विकास अगाड़ी के माजी नगर सेवक समाज सेवक अमजद अली समानी भुट्टो भाई बहुजन विकास अगाड़ी भाजपा की साहिन शेख ट्राफिक पुलिस पुजा काले मैडम गोपनीय विभाग पुलिस अलदर साहेब अखिल भारतीय जनहित सेवा संघ के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मोहम्मद रफीक अंसारी साहब महाराष्ट्र अध्यक्ष अजहर खान महाराष्ट्र सचिव रिजवान शेख जिला अध्यक्ष बसीर शेख जिला उपाध्यक्ष हसन अली शेख़ शहर प्रमुख अश्विनी कोली उप शहर प्रमुख सिता ठकुरी सचीव संगीता निषाद शबाना खान पिंटू अंसारी सलमान अंसारी लैक अंसारी समाज सेवक बसीर शेख आफताब सिद्धीकी शिवसेना व सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे उपस्थित आएं हुए मेहमानों का पुष्प गुच्छ संमान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया अखिल भारतीय जनहित सेवा संघ की तरफ़ से सभी मेहमानों का शुक्रिया व धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में जिन-जिन लोगों ने मदत किया उनका भी धन्यवाद आएं हुए मेहमानों का भी धन्यवाद किया संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रफीक अंसारी साहब ने किया