अब इस दुनिया में नहीं रहे शिक्षक सुखराम मिश्र, पच्चासी वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस।

अब इस दुनिया में नहीं रहे शिक्षक सुखराम मिश्र, पच्चासी वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस।
ज्ञानेश्वर बरनवाल ब्यूरो चीफ देवरिया
कुशीनगर जनपद के हाटा तहसील क्षेत्र के लालीपार निवासी सुखराम मिश्र पुत्र स्व दुनिया मिश्र लगभग पच्चासी वर्ष की उम्र में लम्बे बिमारी से हुआ निधन, निधनं की खबर सुनकर गांव में पसरा सन्नाटा। वहीं आपको बता दें कि सुखराम मिश्र एक साधारण से परिवार से होकर गांव के ही प्राइमरी पाठशाला में लगभग पच्चीस वर्ष शिक्षा देने का कार्य किया तत्पश्चात डुमरी स्वागीपट्टी प्राइमरी विद्यालय में प्रधानाध्यापक जैसे पदों पर सुशोभित किया और शिक्षा की एक अलख जगाई। फिलहाल स्व श्री मिश्रा जी के तीन पुत्र हैं ज्येष्ठ पुत्र अवधेश मिश्रा सनातनधर्म प्रचारक प्रधान पुजारी चंडीगढ़ राम संतोष मिश्र सेक्टर पैंतीस श्री राम मंदिर,प्रेम कुमार मिश्र प्रवक्ता बुद्ध इटर मिडिएट कालेज कुशीनगर में कार्यरत हैं, डॉ जनार्दन मिश्रा धन्वंतरि हास्पिटल चंडीगढ़ में कार्यरत हैं।स्व श्री सुखराम मिश्र का अब इस दुनिया में नहीं रहना सभी के लिए कष्टदायक है।
उनका अन्तिम संस्कार हेतिमपुर मुक्तिधाम पर किया गया वहीं परिवार जनों का रो रोकर बुरा हाल है।स्व मिश्र का ब्रह्मभोज पच्चीस अप्रैल को उनके पैतृक निवास लालीपार से सम्पन्न होगा।शोक संवेदना प्रकट करने वालों में मुख्य रूप से पत्रकार ज्ञानेश्वर बरनवाल, डॉ मदन मल्ल, शेषनाथ मिश्र, जयप्रकाश मिश्र, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि देवेन्द्र पटेल, पूर्व प्रधान अवधेश पटेल सहित सभी ग्रामवासियों ने संवेदना प्रकट किया है।