*डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती की रैली कसमंडी कला में रही आकर्षण का केंद्र*

*डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती की रैली कसमंडी कला में रही आकर्षण का केंद्र*
रामकिशोर यादव लखनऊ
कसमंडी कलाँ मौलवीगंज में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई आकर्षण का केंद्र रही रैली हजारों के तादाद में महिलाएं बुजुर्ग नौजवानों ने ढोल नगाड़े पर जमकर अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में झूमते हुए नजर आए
लखनऊ मलिहाबाद कसमंडी कलाँ के मौलवीगंज गांव में डॉक्टर भीमराव की जयंती हर साल मनाई जाती है इस साल भी 134 वां जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई ग्राम प्रधान रिंकी साहू ग्राम विकास अधिकारी संजय गिरी व समस्त कार्यकर्ताओं ने जयंती पर डॉ भीमराव अंबेडकर व गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर फूल और मालाओं को अर्पण करने के बाद रैली में ढोल नगाड़े के साथ हजारों के तादाद में महिलाओं बुजुर्ग नौजवान भीम की मस्ती में ढोल नगाड़े पर झूमते हुए नजर आए ई रियली मौलवीगंज से चारों तरफ कसमंडी में घूमने के बाद मौलवी गंज में समाप्त हुई इसके बाद धूमधाम से भंडारे का आयोजन किया गया बढ़ चढ़कर सभी समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया कहां जाता है कि डॉ भीमराव अंबेडकर 1891 में मध्य प्रदेश के महू में जन्मे थे एक व्यायविद , अर्थशास्त्रीय, समाज सुधारक, और, भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माता ,थे डॉ भीमराव अंबेडकर ,की जयंती हर साल 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस पर मनाई जाती है व भारत के संविधान निर्माता एक महान समाज सुधारक शास्त्री और दलितों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले नेता थे उन्होंने दलितों के लिए राजनीतिक अधिकारों की तथा सामाजिक स्वतंत्रता की वकालत की और भारत के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा हिंदू धर्म के व्यक्तियो और छुआछूत की प्रथा से तंग आकर सन 1956 में उन्होंने बौद्ध धर्म अपना लिया था आज उनके जयंती पर मौलवीगंज सहित फतेहनगर मीठे नगर रामनगर में माल अर्पण व पूजा पाठ करने के बाद बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया कार्यकर्ता, रामसेवक गौतम ,रंजीत गौतम ,व ग्राम प्रधान रिंकी साहू ,प्रधान प्रतिनिधि संजय साहू, रोजगार सेवक अजय गौतम , डॉक्टर पप्पू ,अकिल ,रामविलास, प्रकाश चंद एडवोकेट,ब्रह्म प्रकाश रामविलास , रेनू गौतम, संगीता गौतम ,संजीत, मुन्ना, किशोरी ,रोहित राज ,संजीत, सैकड़ो के तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित रहे